भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन का काम जारी है. अब तीसरी लहर में बच्चों के लिए अधिक खतरे का अंदेशा जताया गया है, ऐसे में देश में बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल होने की तैयारी जारी है. देश में जून में 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा.
सूत्रों की मानें, तो भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का बच्चों पर दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल जून में शुरू होगा. ये जुलाई के मध्य में जाकर खत्म होगा. इस दौरान 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा. भारत बायोटेक के सूत्रों के मुताबिक, ट्रायल में सबसे कम उम्र का बच्चा 2 वर्षीय होगा.
तीसरी लहर की चेतावनी के बीच भारत सरकार ने कोवैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी थी. ये देश के कुल 525 लोगों पर किया जाएगा. जिसमें दिल्ली, पटना के एम्स समेत कई बड़े अस्पताल शामिल होंगे. ट्रायल के दौरान वैक्सीन की दो डोज़ दी जाएंगी, जिनमें 28 दिनों का अंतर होगा.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचाई, इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. अबतक देश में वैक्सीन की 20 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि देश में 6 महीने बाद तक कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है.
कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ का ट्रायल भी शुरू
बच्चों की वैक्सीन से इतर अब कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ का ट्रायल भी शुरू हो गया है. ये कोवैक्सीन की वैक्सीन का तीसरा डोज़ होगा, जो दोनों डोज़ लग जाने के 6 महीने बाद दिया जाएगा. सोमवार को दिल्ली के एम्स में इसका ट्रायल शुरू हुआ और 18 लोगों को बूस्टर डोज़ दी गई.
बता दें कि देश में अभी तीन वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन अब बाजार में उपलब्ध है.