देश जब कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक्त में राजनीतिक दलों में भी वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है. बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर एक कथित टूलकिट के जरिए कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. जवाब में कांग्रेस ने एफआईआर कराने की ओर कदम बढ़ा दिया.
अब बुधवार को संबित पात्रा ने फिर इस मसले को उठाया और ट्वीट कर टूलकिट बनाने वाले का नाम बताने का दावा किया.
बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि बीते दिन कांग्रेस पूछ रही थी कि टूलकिट का निर्माता कौन है, ऐसे में अब पेपर्स की प्रॉपर्टी चेक कीजिए. लेखक – सौम्या वर्मा, अब ये सौम्या वर्मा कौन हैं, सबूत गवाही दे रहे हैं. क्या अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी जवाब देंगे?
Friends yesterday Congress wanted to know who’s the Author of the toolkit.
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 19, 2021
Pls check the properties of the Paper.
Author: Saumya Varma
Who’s Saumya Varma ...
The Evidences speak for themselves:
Will Sonia Gandhi & Rahul Gandhi reply? pic.twitter.com/hMtwcuRVLW
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें सौम्या वर्मा की कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें साझा की गई हैं, इनमें एक तस्वीर राहुल गांधी के साथ भी है. साथ ही लिंक्डइन प्रोफाइल साझा कर दावा किया है कि सौम्या वर्मा, कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं.
टूलकिट का ये विवाद अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की टूलकिट की प्रारंभिक जांच कराई जाए, अगर कोई दोषी पाया जाता है तो UAPA के तहत एक्शन हो. ये याचिका शशांक शेख झा ने दायर की है.
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा
टूलकिट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस ने इनकार किया कि टूलकिट उनका है. उन्होंने सौम्या वर्मा के डिजिटल फुटप्रिंट को अस्वीकार कर दिया, जिनका नाम टूलकिट के निर्माता के रूप में था, लेकिन राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा संजुक्ता बसु खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि टूलकिट उनका है और इस पहल की सराहना करते हैं! मालवीय ने इसके साथ हैशटैग #CongressToolKitExposed भी लिखा.
In another tell all development, Saumya Varma, whose name figured as the author of the Congress toolkit has deleted her Twitter and LinkedIn accounts.
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 19, 2021
It is getting murkier as Congress rushes to erase digital footprint of their anti-India activities.#CongressToolKitExposed pic.twitter.com/oJ8hPXqyLo
अमित मालवीय ने कहा कि उधर, सौम्या वर्मा, जिनका नाम टूलकिट में आया था, ने अपने ट्विटर और लिंक्डइन अकाउंट को डिलीट कर लिया है. जैसे-जैसे कांग्रेस अपनी भारत विरोधी गतिविधियों के डिजिटल फुटप्रिंट को मिटाने की कोशिश कर रही है, यह और भी गहरा होता जा रहा है.
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप को बताया था गलत
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की ओर से जब ये आरोप लगाया गया तो सबसे पहले राजीव गौड़ा का ही जवाब आया, जिसमें उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही थी. उनके बाद कई पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था और झूठ फैलाने की बजाय कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत करने पर ध्यान देने की नसीहत दी थी. वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा कि केंद्र सरकार कोविड संकट के बीच ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ की नीति पर काम कर रही है.