scorecardresearch
 

बिहार: मनसुख एल मंडाविया से मिले BJP सांसद, रेमडेसिविर इंजेक्शन पर मिला आश्वासन 

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीजेपी सांसद ने आज दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात की. दो दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए बीजेपी सांसद सुशील मोदी को आश्वासन मिला है. 

Advertisement
X
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री  मनसुख एल मंडाविया के साथ  बीजेपी सांसद सुशील मोदी
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख एल मंडाविया के साथ बीजेपी सांसद सुशील मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी की मुलाकात
  • झारखंड के बोकारो में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन
  • पटना के ईएसआई अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे बेड 

बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने आज केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी. जो भी कमी है, उसे दो दिन में पूरा किया जाएगा.

Advertisement

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाकात की और बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी का मुद्दा उठाया. सुशील मोदी ने मनसुख एल मांडवीया से कहा कि बिहार में जिस तेजी से कोविड 19 संक्रमण फैल रहा है उसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की काफी जरूरत है और ऐसे में उन्होंने मांग उठाई कि राज्य को प्रतिदिन 5000 इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएं.

सुशील मोदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि  एक से दो दिनों के अंदर रेमडेसिविर की पर्याप्त वायल प्रदेश को उपलब्ध कराई जाएंगी और आगे भी किसी प्रकार की कमी नहीं होगी. वहीं बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया. सुशील मोदी ने बताया कि धर्मेंद्र प्रधान ने उनसे कहा है कि झारखंड के बोकारो में पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हैं, मगर बिहार सरकार को उसे लाने के लिए टैंकर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.

Advertisement

बिहार में बढ़ते संक्रमण को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुशील मोदी से बात करके आश्वासन दिया है कि पटना के बिहटा में स्थित ईएसआई अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement