scorecardresearch
 

कोरोनाः मुंबई की महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा एंटीबॉडी, सीरो सर्वे में खुलासा

कोरोना महामारी से जूझ रहे मुंबई में बीएमसी द्वारा तीसरा सीरो सर्वे कराया गया. इसमें खुलासा हुआ है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कोरोना से लड़ने के लिए ज्यादा एंटीबॉडी हैं. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुरुषों में 35.2% और महिलाओं में 37.12% पाई गई  एंटीबॉडी 
  • बीएमसी की तरफ से कराया गया तीसरा सीरो सर्वे 

मुंबई नगर निगम द्वारा कराए गए सीरो सर्वे में पता चला है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं. अधिकारियों के अनुसार पुरुषों में 35.2 प्रतिशत और महिलाओं में 37.12 प्रतिशत एंटीबॉडी पाई गई हैं. इस सर्वे में झुग्गी बस्तियों में रहने वालों में 41.6 प्रतिशत एंटीबॉडी मिली हैं. सीरो सर्वे में कुल 24 वार्ड से 10,197 लोगों की जांच की गई, जिसमें 36.50 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी विकसित हुई हैं. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि सैंपलों की बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल की मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लैबोरेटरी में जांच कराई गई. इस सर्वे में झुग्गी बस्तियों में 41.6 प्रतिशत एंटीबॉडी मिली हैं, जबकि जुलाई में हुए पहले सर्वे में इन बस्तियों में 57 प्रतिशत और अगस्त में हुए दूसरे सीरो सर्वे में 45 प्रतिशत एंटीबॉडी पाई गई थीं. तीसरे सीरो सर्वे में बिल्डिगों में रहने वालों में 28.5 प्रतिशत एंटीबॉडी पाई गई हैं.

बता दें मुंबई कें कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. यहां संक्रमण और मौत के आंकड़े रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए हाल ही में बीएमसी ने बड़ा कदम उठाते हुए 12 हॉस्पिटल में 16 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जानी है, जिसके बाद एक माह में 90 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. 

Advertisement

मुंबई में कोराना संक्रमण की रफ्तार 
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मुंबई में कुल एक्टिव केसों की संख्या 78,755 है. जबकि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5888 नए केस सामने आए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement