scorecardresearch
 

आधी रात खत्म हो गई मुंबई के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन, ICU में भर्ती कोरोना मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट

मुंबई में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ वहां के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. मुंबई के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद 168 कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया.

Advertisement
X
168 में से 30 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. (फाइल फोटो-PTI)
168 में से 30 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीएमसी ने 168 मरीजों को किया शिफ्ट
  • 30 मरीज आईसीयू में भर्ती थे
  • बीजेपी ने बीएमसी मेयर से माफी की मांग की

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना के सामने बेबस नजर आने लगी हैं. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऑक्सीजन की भारी किल्लत भी है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की सच्चाई सामने रख देती है. खबर ये है कि मुंबई के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद रातों रात 168 कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. गनीमत रही कि किसी मरीज की हालत नहीं बिगड़ी, नहीं तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑक्सीजन खत्म होने के बाद बीएमसी को 168 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया, "17 अप्रैल की रात 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच मुंबई के 6 अस्पतालों से बीएमसी ने 168 मरीजों को जंबो अस्पताल में शिफ्ट किया. जिन मरीजों को शिफ्ट किया गया, उनमें से 30 ऐसे थे, जो आईसीयू में भर्ती थे." उन्होंने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बीएमसी के 6 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी.

इस पूरे मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीएमसी पर अभी शिवसेना का कब्जा है और यहां की मेयर किशोरी पेडनेकर हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के मेयर से माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे की सरकार और शिवसेना पर शर्म आती है. बीएमसी को 168 कोरोना मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं थी." 

Advertisement

मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रविवार को यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,479 नए मरीज सामने आए. 53 लोगों की मौत भी हुई. अब तक मुंबई में 5,79,311 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 12,347 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 87,698 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement