scorecardresearch
 

Children Vaccination: नोएडा में 15 से 18 साल के बच्चों ने अस्पताल जाकर लगवाई वैक्सीन, बोले- अब सेफ फील हो रहा है

टीके की पहली डोज लगवाने के लिए बच्चे बढ़ चढ़कर अस्पताल और सेंटर पर पंहुचे और  वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवा कर लौटे नोएडा निवासी 16 वर्षीय अतुल शर्मा ने कहा कि जब तक हमें वैक्सीन नहीं लगी थी, तब तक हम अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन वैक्सीन लग जाने के बाद मैं खुद को प्रोटेक्टिव महसूस रहा हूं.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाता किशोर. (फोटो: आजतक)
वैक्सीन लगवाता किशोर. (फोटो: आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'जो पहले डर बैठा था, वो अब नहीं रहेगा'
  • आज से शुरू हो गया 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आज से पूरे देश में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में इन बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 27 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चे बढ़ चढ़कर सेंटर पर पंहुच रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं. वै

Advertisement

क्सीन लगवाकर आए बच्चों का कहना है कि पहले मन में हमेशा डर बैठा रहता था, लेकिन आज हमने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. थोड़ा बहुत सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों ने हमें आधे घंटे तक यहीं बैठने को कहा है. कुछ भी खाने के लिए मना किया है.

'अतुल बोले: अब प्रोटेक्टिव फील हो रहा है'

वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे 15 से 18 साल के बच्चे जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के थे. टीके की पहली डोज लगवाने के लिए बच्चे बढ़ चढ़कर अस्पताल और सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवा कर लौटे नोएडा निवासी 16 वर्षीय अतुल शर्मा ने कहा कि जब तक हमें वैक्सीन नहीं लगी थी, तब तक हम अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन वैक्सीन लग जाने के बाद मैं खुद को प्रोटेक्टिव महसूस रहा हूं.

Advertisement

'वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं'

वैक्सीन लगवाने पहुंची बच्ची.  (फोटो: आजतक)

17 वर्षीय वर्षा ने बताया कि इससे पहले 2 साल हमने बड़े ही डर-डर के काटे हैं. जब हमने सुना कि 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगेगी तो हमने राहत की सांस ली. हमने इस बीच प्रॉपर सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग किया. दो गज की दूरी रखी. आज हमने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है तो अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं डॉक्टरों ने हमें आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में बैठने को कहा. इस बीच कुछ भी खाने के लिए मना किया. वैक्सीन लगने के बाद कोई तकलीफ महसूस नहीं हुई.

इन 27 केंद्रों पर किया जा रहा है बच्चों का वैक्सीनेशन 

बता दें कि जनपद में इन बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 27 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें एपीजे स्कूल नोएडा, एसीसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर-33 नोएडा, महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-44 नोएडा, गौतमबुद्ध नगर बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, काल हुबर स्कूल सेक्टर-62 नोएडा, पं. सलिगराम इंटर कॉलेज हबीबपुर, नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा शामिल हैं.

इसके अलावा सेंट जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, केआर मंगलम ग्रेटर नोएडा, दॉ समसारा स्कूल वर्ल्ड एकडमी ग्रेटर नोएडा, बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर, सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज दनकौर, एसडी कन्या विद्यालय बिसालपुर, ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेक्जोन-7, रोजा जलालपुर, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी को केंद्र बनाया गया है.

Advertisement

वहीं मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहड़ा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खेड़ी भनौता, पब्लिक इंटर कॉलेज रबुपुरा, जनता इंटर कॉलेज जेवर, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, दिगंबर अयाल सरस्वती विद्यालय दनकौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बादलपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर, जीआईएमएस कासना, चाइल्ड पीजीआई सेक्टर-30 नोएडा शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement