scorecardresearch
 

चीन: जहां से फैला कोरोना, उस शहर में जंगली जानवरों को खाना बैन

वुहान सरकार द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, नई नीति अगले पांच साल तक लागू रहेगी. इसके अनुसार जंगली जानवरों के खाने और शिकार करने पर वुहान में प्रतिबंध लगाया जाता है.

Advertisement
X
चीनी राष्ट्रपति की फाइल फोटो
चीनी राष्ट्रपति की फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन के वुहान शहर में जंगली जानवरों को खाने पर प्रतिबंध
  • वुहान के शहर से ही दुनियाभर में फैला है कोरोना वायरस!

आखिरकार चीन के जिस शहर से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है, चीन ने उस वुहान शहर में जंगली जानवरों के खाने पर बैन लगा दिया है. वुहान सरकार द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, नई नीति अगले पांच साल तक लागू रहेगी. 

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वुहान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया रेग्युलेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार जंगली जानवरों के खाने और शिकार करने पर वुहान में प्रतिबंध लगाया जाता है.

आदेश के अनुसार जंगली जानवरों और उनके उत्पादों की खपत को प्रतिबंधित किया जाता है, जिसमें सभी स्थलीय वन्यजीव शामिल हैं. वन्यजीव जानवर जो राष्ट्रीय और हुबेई प्रांतीय संरक्षण सूची में हैं. इनमें राष्ट्रीय महत्वपूर्ण संरक्षण के तहत कीमती जलीय जंगली जानवर और लुप्तप्राय जलीय जंगली जानवर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अब चीनी कंपनियों को US से निकालने की तैयारी, डिलिस्टिंग बिल पास!

इस आदेश के साथ ही अब वुहान में लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िये, सांप, चूहे, मोर समेत कई जंगली जानवरों को खाने पर 5 साल का बैन हो गया है. इसके अलावा किसी भी संगठन या व्यक्ति को वाइल्डलाइफ या उससे जुड़े उत्पादों के प्रोडक्शन, प्रोसेस करने, इस्तेमाल या कमर्शल ऑपरेशन की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement

चीन के खान-पान का एक बड़ा हिस्सा माने जाने वाले जानवर पर अब वुहान में प्रतिबंध के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बड़ी आबादी वाले वुहान शहर में इस पर बैन लगाया जाना एक बड़ा कदम है.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका से अमेरिका तक धरती में हो रहे बदलाव, हो सकते हैं खतरनाक

बता दें कि चीन का के वुहान शहर से ही कोरोना फैलने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही है. वुहान स्थित वेट मार्केट को चीन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनवरी में ही बंद करने का फैसला लिया था और वन्यजीवों के व्यापार और खपत पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने का आदेश पहले ही दिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement