scorecardresearch
 

Covid Cases In China: कोरोना से चीन में बिगड़े हालात, शंघाई छोड़कर भाग रहे लोग, बीजिंग में भी लाखों लोगों पर सख्त घेरा

Covid Cases In China: चीन के शंघाई में कोरोना की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. यहां लॉकडाउन की वजह से जीवन मुश्किल में आ गया है. आलम ये है कि अब विदेशी लोग शहर छोड़कर भागने लगे हैं, वहीं बीजिंग में भी लाखों लोगों पर पहरा लग गया है. यहां स्कूल बंद कर दिए हैं, लोगों को घरों में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
शंघाई में लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
शंघाई में लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेडिकल बंद, अस्पतालों में खड़े किए हाथ
  • खाने-पानी का संकट देख शुरू हुआ पलायन

चीन के शंघाई में कोरोना के केसों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते वहां हाहाकार मचा हुआ है, सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का हथकंडा अपनाते हुए तालाबंदी कर दी है. अब आलम ये है कि कारोबार के बड़े केंद्र वाले इस शहर से लोग भागने के लिए मजबूर हो गए हैं. स्थानीय पैकर्स और मूवर्स के साथ ही कुछ कानूनी फर्मों का कहना है कि चीन के सबसे महत्वपूर्ण शहर शंघाई से लोग तेजी से भाग रहे हैं. जबकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सलाह ली है कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, प्रतिबंध के बीच वह शहर छोड़ने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं.

Advertisement

ढाई करोड़ की आबादी वाले शहर में हाहाकार

ढाई करोड़ की आबादी वाले शहर में मल्टीनेशनल कंपनियों की भरमार है. यहां भारी संख्या में विदेशी रहते हैं, लेकिन कोविड के केस बढ़ने के बाद इन्होंने यहां से पलायन करना शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मूवर्स शंघाई M&T के संस्थापक माइकल फाउंग ने कहा कि आम तौर पर हमें हर महीने करीब 30-40 ऑर्डर मिलते थे. लेकिन इस महीने इस तरह के ऑर्डर में भारी इजाफा हुआ है.

खाने तक को भटक रहे विदेशी नागरिक

एजेंसी के मुताबिक शंघाई में कोविड के केस बढ़ने के बाद दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं, आलम ये है कि यहां लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. 10 विदेशी नागरिकों ने बताया कि उन्हें खाने का इंतजाम करने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं, हर पल इस बात का भी डर बना रहता है कि घर को कोई सदस्य संक्रमित न हो जाए, अगर किसी को कोविड हो गया तो मरीज को आइसोलेशन में ले जाया जा रहा है, ऐसे में परिजनों को परिवार से दूर होने का डर भी सता रहा है.

Advertisement
चीन में कोरोना को लेकर हालात भयावह होते जा रहे हैं (फोटो-PTI)

'यहां की सरकार को लोगों की जिंदगी से मतलब नहीं'

शंघाई में एक विदेशी नागरिक जेनिफर ली ने बताया कि लॉकडाउन से पहले मैं जो चाहती थी, वह करने के लिए आजाद थी. मुझे कभी किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई. लेकिन लॉकडाउन के बाद मैंने सत्ता की ताकत और एक डर को महसूस किया. मैं यहां पर पिछले 11 साल से रह रही थी, लेकिन अब यहां से निकलना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि कोविड के दौर में हमें ये अहसास हुआ कि इंसानों का जीवन और मेंटल हेल्थ इस सरकार के लिए कतई महत्वपूर्ण नहीं है.

'30 डॉलर की जगह 500 डॉलर वसूल रहे कैब ड्राइवर'

शहर छोड़ने वाले लोगों ने बताया कि एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए मुसीबत हो रही है. कैब के लिए 500 डॉलर का भुगतान करना पड़ रहा है. हालांकि आमतौर पर एयरपोर्ट तक जाने का किराया महज 30 डॉलर होता है. इसके अलावा कुछ फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. इसके चलते लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं.

'मैं और मेरी 5 महीने की बेटी 7 दिन से फर्श पर रात गुजार रहे'

एजेंसी के मुताबिक एक विदेशी नागरिक ने बताया कि उन्होंने और उनकी 5 महीने की बेटी ने पुडोंग एयरपोर्ट के फर्श पर सोकर 7 दिन गुजारे. खाने का संकट खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि मैंने जो भुगता है, वह खतरनाक है. मुझे बस अपने देश वापस जाने दो. मैं वहीं कुछ कर लूंगा. 

Advertisement

बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति भी बाधित हो चुकी है

शंघाई में कड़े लॉकडाउन की वजह से यहां खाने से लेकर बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. अस्पतालों ने आपात स्थितियों में भी इलाज देने से हाथ खड़े कर दिए हैं, लिहाजा यहां रहने वाले लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिन चीन में 11,285 नए मामले दर्ज किए हैं. इसमें अधिकांश लोग संक्रमित शंघाई के हैं, जबकि इस मेट्रोपॉलिटन शहर में कोविड से पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है.

शंघाई के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश

कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते चीन के बीजिंग शहर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोविड की रोकथाम के लिए इस तरह के फैसले लेना जरूरी है, लिहाजा स्कूलों में कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएं. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि दोबारा से स्कूल कब बहाल किए जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है. इसके अलावा बीजिंग के चाओयांग जिले में दो हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को घर के अंदर रहने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस क्षेत्र में कुछ क्लीनिक और व्यवसाय बंद करा दिए गए हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement