scorecardresearch
 

Corona virus in China: चीन में फिर तबाही मचाएगा कोरोना! हर हफ्ते आ सकते हैं 6.5 करोड़ केस

चीन में कोरोना का XBB वैरिएंट एक बार फिर घातक साबित हो सकता है. XBB, Omicron के BA.2.75 और BJ.1 सब-वेरिएंट का हाइब्रिड है. ऐसा माना जाता है कि XBB वैरिएंट BA.2.75 की तुलना में अंधिक संक्रामक है. बताया जा रहा है कि चीन में ये लहर जून में अपने पीक पर होगी. तब हर हफ्ते 6.5 करोड़ केस आ सकते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. अप्रैल के बाद से यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक हर हफ्ते 4 करोड़ केस मिल सकते हैं. इतना ही नहीं कोरोना की ये लहर जून में अपने पीक पर होगी. तब हर हफ्ते कोविड के 6.5 करोड़ केस मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन के XBB वैरिएंट के चलते चीन में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

स्थानीय मीडिया ने ग्वांगझू में एक बायोटेक कॉन्फ्रेंस में श्वसन रोग विशेषज्ञ झोंग नानशान द्वारा पेश रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि चीन में जून के आखिरी तक हर हफ्ते कोरोना के 6.5 करोड़ केस मिल सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार का हवाला देते हुए बताया कि चीन कोरोनोवायरस मामलों की भारी लहर के लिए तैयार है. 

चीन ने दिसंबर 2022 में विवादित जीरो कोविड पॉलिसी वापस ले ली थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद यह सबसे बड़ी कोरोना लहर हो सकती है. इससे पहले चीन में जब कोरोना की लहर आई थी, तब एक दिन में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ केस मिले थे. यह चीन में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस थे. तब चीन में हालात काफी बिगड़ गए थे. स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई थी. अस्पतालों में जगह नहीं बची थी. श्मशानों के बाहर लंबी लंबी लाइनें थीं. लोगों को अपनों के अंतिम संस्कार के लिए हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं दवाइयों की भी कमी हो गई थी. 
 
चीन में फिर तबाही मचा सकता है XBB वैरिएंट

Advertisement

माना जा रहा है कि चीन में कोरोना का XBB वैरिएंट एक बार फिर घातक साबित हो सकता है. XBB, Omicron के BA.2.75 और BJ.1 सब-वेरिएंट का हाइब्रिड है. ऐसा माना जाता है कि XBB वैरिएंट BA.2.75 की तुलना में अंधिक संक्रामक है. 

XBB के स्पाइक प्रोटीन पर सात म्यूटेशन होते हैं.प्रतिरक्षा प्रणाली को XBB को पहचानने में समय लगता है. इतना ही नहीं यह वैरिएंट इम्यून सेल को चकमा दे सकता है.यह आसानी से हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है. 

चीन में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. चीन में कुछ नई कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दी जानी हैं, जो XBB वैरिएंट को टारगेट करेंगे. झोंग नानशान के मुताबिक, कि देश के ड्रग रेगुलेटर ने दो वैक्सीन को प्रारंभिक मंजूरी दे दी है, जबकि तीन या चार को जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement