scorecardresearch
 

Christmas and New Year Guidelines: कहां-क्या पाबंदियां, किसकी है मंजूरी

Christmas and New Year guidelines: देश में ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. ओमिक्रॉन ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी ग्रहण लगा दिया है. केंद्र ने भी बड़ी सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक लगाने की सलाह दी है. दिल्ली-मुंबई में भी कई पाबंदियां लगा दी गई हैं.

Advertisement
X
क्रिसमस और नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों से संक्रमण फैलने का खतरा है. (फाइल फोटो-PTI)
क्रिसमस और नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों से संक्रमण फैलने का खतरा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 31 दिसंबर तक जमावड़ों पर रोक
  • मुंबई में 50% सिटिंग कैपेसिटी ही अलाउ

Christmas and New Year guidelines: देश में ओमिक्रॉन मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 228 पहुंच गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस आए हैं. ओमिक्रॉन की बढ़ते मामलों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी ग्रहण लगा दिया है. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को बड़ी सभाओं और कार्यक्रमों को अनुमति न देने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली और मुंबई में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं.

Advertisement

केंद्र ने क्या कहा?

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है. इसमें केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया है. केंद्र ने सरकारों से टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के अलावा नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने की सलाह दी है. 

दिल्लीः 31 दिसंबर तक कोई कार्यक्रम नहीं होगा

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने 31 दिसंबर तक कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इसके तहत किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसेटी को अलाउ किया जाएगा.

सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी भी जमावड़े पर रोक रहेगी. बैंक्वेट हॉल में शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे.

Advertisement

दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के आयोजनों पर रोक

दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. DDMA ने आदेश भी जारी कर दिया है. किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़ें-- Omicron symptoms: ये 5 लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क, ओमिक्रॉन संक्रमण का है संकेत

मुंबईः पार्टी में 1000 लोग आ रहे तो मंजूरी लेनी होगी

न्यू ईयर या क्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी में हॉल या स्पेस की क्षमता के मुताबिक 50 फीसदी लोगों को ही आने की इजाजत है. अगर किसी ओपन स्पेस में कोई प्रोग्राम हो रहा है तो वहां क्षमता के हिसाब से 25 फीसदी लोग ही आ सकते हैं. हालांकि, अगर किसी ओपन स्पेस में 1 हजार से ज्यादा लोग आने वाले हैं तो पहले उसकी मंजूरी लेनी होगी.

पब्लिक प्लेस में जाने की इजाजत सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. फुली वैक्सीनेटेड ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आ-जा सकते हैं.

जिस जगह पर पार्टी या कोई कार्यक्रम हो रहा है तो वहां के स्टाफ का पूरी तरह वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. हॉल या स्पेस में मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और सफाई रखने जैसे जरूरी प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए.

Advertisement

कर्नाटकः नए साल पर नहीं होगा कोई आयोजन

कर्नाटक सरकार ने नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या सामूहिक समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पुडुचेरीः लॉकडाउन लगा, पर क्रिसमस-न्यू ईयर पर राहत

पुडुचेरी में ओमिक्रॉन को देखते हुए 2 जनवरी तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगी हैं. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. हालांकि, क्रिसम और न्यू ईयर के लिए राहत दी गई है.

यहां क्रिसमस की शाम (24 दिसंबर) और क्रिसमस के दिन नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा. इसके अलावा न्यू ईयर के लिए राहत भी है. 30 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 2 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा.

 

Advertisement
Advertisement