scorecardresearch
 

कोरोना: टेस्टिंग में होगी आसानी, सिप्ला की रियल टाइम कोरोना टेस्ट किट ViraGen अब बाजार में उपलब्ध

सिप्ला ने इस किट को Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर बनाया है. कंपनी द्वारा बयान दिया गया है कि 'ViraGen' किट के बाज़ार में आने से कोविड टेस्टिंग में आसानी होगी और बड़ी मात्रा में टेस्ट कम वक्त में पूरे हो पाएंगे. 

Advertisement
X
कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम (फाइल फोटो: PTI)
कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कदम
  • सिप्ला की रियल टाइम टेस्टिंग की लॉन्च

दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च की गई रियल टाइम कोरोना टेस्ट किट अब बाज़ार में उपलब्ध है. कंपनी द्वारा बनाई गई RT-PCR टेस्टिंग किट को 'ViraGen' नाम दिया गया है, जो किसी भी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कर तुरंत ही नतीजा बता देगी.

सिप्ला ने इस किट को Ubio टेक्नोलॉजीज बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर बनाया है. कंपनी द्वारा बयान दिया गया है कि 'ViraGen' किट के बाज़ार में आने से कोविड टेस्टिंग में आसानी होगी और बड़ी मात्रा में टेस्ट कम वक्त में पूरे हो पाएंगे. 

सिप्ला की इस किट को ICMR द्वारा मंजूरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, ये किट ICMR की गाइडलाइन्स के मुताबिक 98.8% विशेषता और 98.6% संवेदनशीलता के साथ कोरोना की पहचान और पता लगाने में मदद करेगी.

कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस नई टेस्टिंग किट की मदद से संदिग्ध मरीजों में ऊपरी और निचले रेस्पिरेटरी स्पेसमेन्स से मिले SARS-CoV-2 के न्यूक्लिक एसिड का गुणात्मक परीक्षण भी किया जाएगा. सिप्ला इससे पहले भी एंटीजन टेस्टिंग किट को बाज़ार में उतार चुकी है. 

Advertisement


टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदम
गौरतलब है कि भारत में अभी रैपिड एंटीजन किट, आरटी-पीसीआर तकनीक के द्वारा कोविड टेस्ट किया जा रहा है. भारत में इस वक्त औसतन एक दिन में बीस लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. भारत में अबतक 33 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुके हैं. 

देश में कोविड टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, हाल ही में आईसीएमआर ने घर पर टेस्ट को मंजूरी दी है. घर पर कोविड टेस्ट करने वाली किट को कोविसेल्फ नाम दिया गया है, जो जल्द ही उपलब्ध होगी. 

 

Advertisement
Advertisement