scorecardresearch
 

विदेश से वैक्सीन मंगवाएगी राजस्थान सरकार, ग्लोबल टेंडर पर गहलोत ने लगाई मुहर

कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन अभियान में कोई रुकावट न हो, इसके लिए गहलोत सरकार ने ग्लोबल टेंडर पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद इस मामले पर विचार करने के बाद फैसला लिया गया. 

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक 
  • नर्सेज के पदनाम बदलने पर लगी मुहर

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए जहां गहलोत सरकार ने लॉकडाउन जैसे सख्त कमद उठाए हैं, तो वहीं अब वैक्सीनेशन अभियान में किसी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए ग्लोबल टेंडर पर मुहर लगा दी है. तीन घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक के बाद ये अहम फैसला लिया गया. 

Advertisement

कैबिनेट बैठक में लिए महत्वपूर्ण फैसले
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए गहलोत सरकार ने अब इसकी खरीद की तैयारी कर ली है. वैक्सीन को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. तीन घंटे तक ये बैठक चली, जिसमें  कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक के दौरान कैबिनेट ने ग्लोबल टेंडर निकालने पर मंथन किया, जिसमें फैसला लिया गया कि जल्द ही ग्लोबल टेंडर निकालने के साथ ही वैक्सीन खरीदी जाएगी, जिससे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर इस महामारी से मुक्त कराया जा सके.  

इंटरनेशनल नर्स दिवस पर मिला तोहफा
वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने इंटरनेशन नर्स दिवस के अवसर पर प्रदेश भर की नर्सों को बढ़ा उपहार दिया है. लंबे समय से नर्सों द्वारा की जा रही पदनाम बदलने की मांग पर गहलोत सरकार ने फैसला लेते हुए मुहर लगा दी है. इसके बाद प्रदेश भर की नर्सों का पदनाम बदला जा सकेगा. बता दें कि नर्सों द्वारा मांग की जा रही थी, कि उनका पदनाम बदलते हुए नर्स ग्रेड द्वितीय के लिए नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किया जाए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: गांव में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, गहलोत सरकार शुरू करेगी एंटीजन टेस्ट

जानें क्या है ग्लोबल टेंडर 
ग्लोबल टेंडर असल में दुनिया भर के देशों की कंपनियों के लिए जारी किया जाने वाला टेंडर होता है. यह संबंधित विभाग अपनी वेबसाइट पर या प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया के द्वारा जारी करता है. इसे वैश्विक टेंडर से संबंधित कई वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाता है. ग्लोबल टेंडर इसलिए जारी किया जाता है ताकि खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी हो और सबको मौका दिया जाए.

 

Advertisement
Advertisement