ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रही है. सिर्फ 'बातें बनाने' और 'टेलीविज़न पर आने' से लापरवाही के जख्म नहीं भरेंगे.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार जिम्मेदारियों से बार-बार पीठ दिखा रही है. कोरोना के टीकाकरण को लेकर भी नीतियां बदली जा रही हैं. गलती का ठीकरा राज्यों पर फोड़ा जा रहा है. मोदी सरकार इसी तरह की लापरवाहियां कर देशवासियों की जान से खिलवाड़ कर रही है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार बताए कि देश के 47.95 करोड़ व्यस्क लोगों को 59.40 करोड़ कोरोना वैक्सीन कब लगेगी. उन्होंने कहा कि 36.50 करोड़ भारतीयों को कोरोना का दूसरा वैक्सीन नहीं लग पाया है. यह देश की 18 साल से अधिक वाली जनसंख्या का 35 प्रतिशत हिस्सा है. यही नहीं, सरकार द्वारा जारी तथ्यों के मुताबिक 18 साल से अधिक की उम्र के 11.45 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का एक डोज़ भी नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत कोरोना का टीका लगाने में 19 वें पायदान पर है.
'95.10 करोड़ वैक्सीन कब मिलेंगी'
सुरजेवाला ने पूछा कि पीएम मोदी की नई घोषणा के बाद 25.69 करोड़ लोगों को 35.70 करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन कब तक लगेंगे. इसके अलावा सुरजेवाला ने कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की मंथली कैपैसिटी 16.80 करोड़ वैक्सीन है, तो 95.10 करोड़ वैक्सीन कब तक उपलब्ध होंगी.
'दुनियाभर में लगाई जा रही है वैक्सीन '
सुरजेवाला ने पूछा कि 15 साल से कम के आयु के बच्चों औऱ युवाओं को वैक्सीन लगाने बारे मोदी सरकार की नीति क्यों नहीं बनाई. जबकि पूरी दुनिया में 3 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की उम्र के बच्चों व युवाओं को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
'ओमिक्रॉन के खतरे से अनभिज्ञ है सरकार'
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या सार्वजनिक क्यों नहीं की गई. उनके परिवारीजनों को अब तक मुआवज़ा क्यों नहीं मिला. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ओमिक्रॉन के खतरे के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ है.