कोरोना वायरस के महासंकट के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है. अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यही सबसे बड़ी समस्या है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है- जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए.
GOI’s vaccine policy is compounding the problem.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2021
Vaccine purchase should be centralised and distribution decentralised.
India cannot afford this.
आपको बता दें कि वैक्सीन नीति को लेकर कई राजनीतिक दल सवाल खड़े कर चुके हैं. बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि विदेशों से वैक्सीन को केंद्र सरकार को खरीदना चाहिए, ताकि एक देश के रूप में हमें वैक्सीन मिलने में आसानी हो.
राहुल गांधी लगातार वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रहे हैं, बीते दिनों भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. राहुल के अलावा विपक्ष के अन्य कई नेताओं ने कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें देशव्यापी वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी लाने और इसे मुफ्त में चलाने की अपील की थी.
देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी
गौरतलब है कि अब देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अभी तक करीब 18 करोड़ डोज़ लगाई गई हैं. लेकिन जैसे-जैसे डिमांड बढ़ी है वैक्सीन की कमी होने लगी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कुछ राज्यों ने अपने यहां टीकाकरण कुछ हदतक रोक दिया है. दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई रुक गई है, वहीं करीब आधा दर्जन राज्य ग्लोबल टेंडर निकालने पर मजबूर हो गए.