कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे. देश में कोरोना संकट आने और लॉकडाउन लगने के बाद राहुल गांधी का ये पहला केरल दौरा होगा. अपने दौरे पर वो तीन दिन केरल में गुजारेंगे, इस दौरान दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को केरल के कालीकट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मल्लप्पुरम कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरोना संकट पर बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान कोरोना की स्थिति, राहत बचाव कार्य को लेकर मंथन होगा. इसके बाद राहुल वायनाड पहुंचेंगे, जहां वो दो दिन तक रुकेंगे.
Shri @RahulGandhi will begin a three day tour of his Lok Sabha constituency, Wayanad, tomorrow.
Stay tuned to our social media channels for all updates. pic.twitter.com/hVULQEXnwb
— Congress (@INCIndia) October 18, 2020
राहुल गांधी लॉकडाउन के वक्त में लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वायनाड के लोगों से संपर्क में रहे हैं. राहुल ने लगातार बैठकें की हैं, इसके अलावा राहत सामग्री, ज़रूरी सामान, ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. हालांकि, लॉकडाउन लगने के बाद ये उनका पहला दौरा होगा.
कोरोना संकट के कारण राहुल गांधी यहां सिर्फ बैठकों में हिस्सा लेंगे और कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे. हालांकि, किसी तरह की सार्वजनिक सभा का कार्यक्रम नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि केरल में शुरुआत में कोरोना संकट काबू में था, लेकिन अब यहां भी मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. केरल में कुल कोरोना केस की संख्या 3.40 लाख के पार है, जबकि अबतक 1100 से अधिक मौत हो गई हैं. राज्य में अभी भी 1 लाख के करीब एक्टिव केस हैं, जो बीते दिनों में काफी तेज़ी से बढ़े हैं.