शिवसेना ने सोनू सूद की आलोचना की
बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने सोनू सूद की आलोचना की है और कहा है कि वो बीजेपी के कहने पर मजदूरों को घर भेजने में जुटे हैं. संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में अचानक एक महात्मा तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में सोनू सूद पीएम से मिलेंगे और बीजेपी के लिए यूपी-बिहार में प्रचार करेंगे.
दूसरी ओर, शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कई प्रवासियों को उनके घर भेजकर सोनू सूद ने काबिले तारीफ काम किया है. देशमुख ने कहा कि उन्होंने नहीं सुना कि संजय राउत ने इस बारे में क्या कहा है. सोनू सूद या कोई भी व्यक्ति ऐसी पहल करता है तो हमलोग उसकी तारीफ करेंगे.
पढ़ें- सोनू सूद को शिवसेना ने बताया BJP का प्यादा, कहा- मुंबई में अचानक एक महात्मा तैयार हो गया
सोनू सूद की तारीफ होनी चाहिए
इसके सोनू सूद को लेकर सियासत के दो संजय भिड़ गए हैं. शिवसेना के संजय राउत को समझाते हुए कांग्रेस के संजय निरुपम ने कहा कि सोनू सूद की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, बल्कि सोनू सूद जैसे लोगों की प्रशंसा होनी चाहिए, उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
शिवसेना फेल रही है- निरुपम
पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने आगे कहा कि आखिर शिवसेना क्यों भड़की है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना इस मामले में खुद फेल रही है. संजय निरुपम ने कहा कि पूरे ढाई महीने तक मजदूर मुंबई में तड़पते रहे. सरकार उन्हें खाना नहीं दे पाई, उन्हें वापस भेजने पर सरकार का स्पष्ट रवैया नहीं रहा. उनके सामने कई दिक्कतें आई. इस दौरान सोनू सूद सामने आए और ऐसे मजदूरों की मदद की. इसलिए सोनू सूद की तारीफ की जानी चाहिए.