scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस का कैंपेन, राहुल की मांग- शुरू हो देशव्यापी मुफ्त टीकाकरण अभियान

देश में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के बीच कांग्रेस का केंद्र पर निशाना साधना जारी है. बुधवार को कांग्रेस की ओर से फ्री वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाया गया.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया पर कैंपेन
  • राहुल की मांग- सभी को फ्री में दी जाए वैक्सीन

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. अभी देश में औसतन हर दिन 20 से 30 लाख के बीच वैक्सीन की डोज़ लगाई जा रही हैं. लेकिन वैक्सीनेशन की ये रफ्तार काफी धीमी है, कई राज्य वैक्सीन की किल्लत भी झेल रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति लगातार निशाने पर है. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक नया कैंपेन शुरू किया, जिसमें उन्होंने केंद्र से देशव्यापी मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाने की मांग की है. 
 

Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ वैक्सीन है. देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुंचाने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये! #SpeakUpForFreeUniversalVaccination

कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार 
कांग्रेस की ओर से लगातार मोदी सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि देश में वैक्सीन की कमी, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार के मोदी सरकार की खराब नीतियों के कारण है, जिसके कारण देश संकट में है. 

कांग्रेस ने वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि वैक्सीन के अलग-अलग दामों ने राज्य सरकारों पर बोझ बढ़ा दिया है. ऐसे में देश को कोरोना की तीसरी वेव से बचाने के लिए जरूरी है कि देशव्यापी मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए.

करीब 22 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं
बता दें कि देश में अभी तक करीब 22 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में ही देश में करीब 24 लाख वैक्सीन की डोज़ दी गईं. अभी ये रफ्तार काफी धीमी है, जिसका मुख्य कारण वैक्सीन की किल्लत है. 

कई राज्यों में वैक्सीन नहीं है, ऐसे में 18 प्लस वाली कैटेगरी के लिए टीका लगना संभव नहीं हो रहा है. केंद्र सरकार के मुताबिक, जून में देश में करीब 12 करोड़ वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध होंगी. वहीं, जुलाई से वैक्सीन की संख्या बढ़ जाएगी.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement