देश भर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. बहुत से देशवासी कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं तो कुछ वैक्सीन को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को बिना तीसरे फेज के परिणामों के ही अनुमति देने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन के प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति दिए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो चुका है. ये थोड़ा सा पेचीदा है. भारत के पास ऐसा कोई नीतिगत फ्रेमवर्क नहीं है जो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देता हो. फिर भी आपातकालीन स्थिति में दो वैक्सीनों के प्रतिबंधित उपयोग को अनुमति दे दी गई. दूसरी तरफ कोवैक्सीन की अपनी एक अलग कहानी है. बिना प्रक्रिया पूरी हुए ही अप्रूवल दे दिया गया.'' आप इस ट्वीट को यहां भी पढ़ सकते हैं-
As vaccine roll out begins
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 16, 2021
it is all a bit puzzling
India has no policy framework for authorising emergency use
Yet
Two vaccines have been approved for restricted use in emergency situation
COVAXIN is another story - Approvals sans Due Process
https://t.co/zLc3KiEzx2
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार के दिन कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इसके बाद देश भर के करीब 3006 केंद्रों पर टीका लगना शुरू हो गया. पहले चरण में डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा ने भी पहले दिन टीका लगवाया.
हालांकि उन्हें ये टीका एक सांसद होने के नाते नहीं बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते लगवाया गया है. डॉ. महेश शर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा ,''मैं ये वैक्सीन ले रहा हूं जिससे मैं लोगों को बता सकूं कि हमने आज इतिहास रचा है. आप सब भी आगे आएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं. यह पूरी तरह सेफ है.''
आपको बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीन का खर्चा स्वयं सरकार वहन कर रही है. दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी पहले ही दिन वैक्सीन लगवाई है. देश में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग को अनुमति दी गई. एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और दूसरी भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को. सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है, आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं.
I wish India & Sri @narendramodi ji great success in launching the world’s largest COVID vaccination roll-out. It brings me great pride that #COVISHIELD is part of this historic effort & to endorse it’s safety & efficacy, I join our health workers in taking the vaccine myself. pic.twitter.com/X7sNxjQBN6
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 16, 2021