scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने उठाए सवाल, कहा- बिना प्रक्रिया पूरी किए दिया गया अप्रूवल

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है, भारत के पास ऐसा कोई नीतिगत फ्रेमवर्क नहीं है जो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देता हो. फिर भी आपातकालीन स्थिति में दो वैक्सीनों के प्रतिबंधित उपयोग को अनुमति दे दी गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने वैक्सीनों पर कुछ सवाल उठाए हैं
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने वैक्सीनों पर कुछ सवाल उठाए हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए हैं सवाल
  • 'भारत में वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को लेकर नीतिगत फ्रेमवर्क नहीं
  • कोवैक्सीन को बिना पूरी प्रक्रिया के ही अनुमति दे दी गई

देश भर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. बहुत से देशवासी कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं तो कुछ वैक्सीन को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को बिना तीसरे फेज के परिणामों के ही अनुमति देने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन के प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति दिए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हो चुका है. ये थोड़ा सा पेचीदा है. भारत के पास ऐसा कोई नीतिगत फ्रेमवर्क नहीं है जो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देता हो. फिर भी आपातकालीन स्थिति में दो वैक्सीनों के प्रतिबंधित उपयोग को अनुमति दे दी गई. दूसरी तरफ कोवैक्सीन की अपनी एक अलग कहानी है. बिना प्रक्रिया पूरी हुए ही अप्रूवल दे दिया गया.'' आप इस ट्वीट को यहां भी पढ़ सकते हैं-

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार के दिन कोविड-19 के खिलाफ विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इसके बाद देश भर के करीब 3006 केंद्रों पर टीका लगना शुरू हो गया. पहले चरण में डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा ने भी पहले दिन टीका लगवाया.

Advertisement

हालांकि उन्हें ये टीका एक सांसद होने के नाते नहीं बल्कि एक डॉक्टर होने के नाते लगवाया गया है. डॉ. महेश शर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा ,''मैं ये वैक्सीन ले रहा हूं जिससे मैं लोगों को बता सकूं कि हमने आज इतिहास रचा है. आप सब भी आगे आएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं. यह पूरी तरह सेफ है.''

आपको बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीन का खर्चा स्वयं सरकार वहन कर रही है. दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी पहले ही दिन वैक्सीन लगवाई है. देश में दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग को अनुमति दी गई. एक सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और दूसरी भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को. सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है, आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement