देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इसकी रफ्तार को थामने के लिए अब राज्य सरकारें टोटल लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगी है. अब दक्षिणी राज्य केरल में भी कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि केरल में 8 मई से 16 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. बेवजह घर से निकलने की मनाही रहेगी.
केरल सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, एक जिले से दूसरे जिले में जाने में भी पाबंदी रहेगी. सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही इसकी अनुमति होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. हालांकि, ट्रेन और फ्लाइट चालू रहेंगी. जो लोग दूसरे राज्यों से केरल आएंगे, उन्हें कोविड 19 जगरथा पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा या फिर उन्हें होटल या किसी संस्था में 14 दिन क्वारनटीन रहना होगा और इसका खर्च आपको खुद उठाना होगा.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है.बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 53,605 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि सूबे में अबतक 43,47,592 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 82,266 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 86.03 प्रतिशत है. कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े अब डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 864 मरीजों की जान गई है. सूबे में कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है. मौजूदा समय में 37,50,502 लोग होम क्वारंटीन में हैं. जबकि 28,453 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया गया है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 6,28,213 है.
मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार!
मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार थमती नजर आ रही है. शहर में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार से कम हो गई है.बीते 24 घंटे में 33378 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना के 2678 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 3678 लोग ठीक भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में 62 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. मुंबई में फिलहाल 48484 सक्रिय मामले हैं.
मंत्री इमरान हुसैन की बर्खास्तगी की मांग की
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन को मंत्रीमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हे बर्खास्त करें. कपूर ने कहा कि ऐसे समय जब मुख्यमंत्री सारे शहर में सामाजिक संस्थाओं के आक्सीजन डीलरों के सिलेंडर जब्त कर रही है तब एक मंत्री के कार्यालय आवास से 650 सिलेंडर का मिलना स्तब्ध करता है.यह प्रश्न उठता है की यह ऑक्सीजन उन तक सरकारी भंडारण से पहुंचा या फिर कहाँ से आया? अगर अज्ञात स्रोत से ऑक्सीजन आया तो फिर उन्होंने सरकार को इस स्रोत की सूचना क्यों नहीं दी. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह ऑक्सीजन वितरण इमरान हुसैन का कोई पहला विवाद नहीं. गत वर्ष भी लॉकडाउन में उनकी रोज़ा इफ्तार पार्टियां बड़े विवाद का कारण बनी थीं और 2019 में लालकुआं में मंदिर तोड़फोड़ में भी उनका नाम आया था.
वाराणसी में नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री पर छापा
वाराणसी में नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री पर छापा मारकर 10-15 लाख का नकली सैनिटाइजर बरामद किया गया है और साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के 3 इलाकों में नकली सेनीटाइजर बनाने का काम चल रहा था. फैक्ट्री संचालक मालिक अब भी गिरफ्त से बाहर है. लगभग तीन हजार लीटर नकली सैनिटाइजर के साथ पैकिंग मैटेरियल और बोतलें भी बरामद की गई हैं. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रसाधन विभाग और पुलिस की कार्रवाई के बाद यह मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये लोग लखनऊ और इंदौर से अवैध सैनिटाइजर भारी मात्रा में लाकर. छोटे बोतलों में भरकर अपनी लेवलिंग करके बेचते थे.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 26847 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 26847 नए मामले बीते 24 घंटेे में दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ से 2179 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 245736 हो गई है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 298 मरीजों की मौत हुई है. लखनऊ में 38, कानपुर में 23 और झांसी में 18 मौत के मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15170 हो गई है. बीते 24 घंटे में 223155 सैंपल्स की जांच की गई है. बीते 24 घंटे में 34721 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की मौत
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है. राजधानी में एक्टवि केस की संख्या 87907 है. बीते 24 घंटे में 74384 टेस्ट किए गए हैं. उधर, दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिला जेल से कोरोना संकट के बीच 56 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है.
गुरुग्राम: ऑक्सीजन किल्लत को लेकर जिला प्रशासन का फ़रमान
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 50 बेड से उपर के अस्पतालों को खुद से ऑक्सीजन का बंदोबस्त करने के लिए कहा है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि 50 बेड से ज्यादा क्षमता के अस्पताल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगवाए या पीएसए प्रबंध करें. जिला उपायुक्त ने तमाम मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन के निर्देशों पर निजी अस्पताल संचालकों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनियों की मनमानी पर लागम लगाई जाए. उनका कहना है कि 10 से15 लाख के प्लांट लगाने का अब संबंधित कंपनियां 40-50 लाख रुपये वसूल रही हैं.
बिहार में 9 मई से 18-44 की उम्र के लोगों को वैक्सीन
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे को कोरोना वैक्सीन के 3.5 लाख डोज मिली है. यह डोज 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए है. 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज 9 मई से दी जाएगी. लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कराना होगा.
बीते 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा मामले
देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है. लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4,01,078 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 मई को 4.12 लाख और 6 मई को 4.14 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले थे. इसके अलावा एक डराने वाला आंकड़ा ये भी है कि देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की जान गई है. राहत की बात रही कि 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए.
देश में कोरोना का हालः
वायुसेना ने 42 एयरक्राफ्ट तैनात किए
वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच विदेशों से रिलीफ मटैरियल लाने के लिए वायुसेना ने 42 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं. वायुसेना के वाइस मार्शन एम. रानाडे ने बताया कि कोरोनाकाल में विदेशों से रिलीफ मटैरियल लाने और पहुंचाने के लिए 42 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तैनात किए गए हैं. इनमें से 12 हेवी और 30 मीडियम लिफ्ट एयरक्राफ्ट हैं.
पंजाब में ऑक्सीजन की कमी, केंद्र से मांगी मदद
पंजाब में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है. पंजाब सरकार का कहना है कि उसके पास सिर्फ 10 घंटे की ही ऑक्सीजन सप्लाई बची है. कई अस्पतालों के पास सिर्फ 6 से 8 घंटे का ऑक्सीजन है. ऐसे में सरकार ने केंद्र सरकार से तुरंत 18 ऑक्सीजन टैंकर देने और बोकारो और अन्य प्लांटों से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.
गांवों में कोरोना फैलने का खतरा, हरियाणा में बनी टीम
कोरोना संक्रमण के अब गांवों में भी फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 8 हजार लोगों की एक टीम बनाने का निर्देश दिया है. इस टीम में ट्रेनी डॉक्टर, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स होंगे, जो गांवों में टेस्टिंग की काम देखेंगे. सीएम खट्टर ने सरकारी स्कूल और आयुष सेंटर को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने के भी निर्देश दिए हैं.
मिजोरम के डिप्टी सीएम पॉजिटिव
मिजोरम के डिप्टी सीएम तवनलिया की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई. 77 साल के तवनलिया पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
वहीं, बिहार के एमएलसी और जदयू नेता तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन हो गया. वो कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताया है.
180 जिलों में 7 दिनों से नया केस नहीं
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहत देने वाली जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि देश के 180 जिलों में पिछले 7 दिन से कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. वहीं 18 जिलों में पिछले 14 दिन से और 54 जिलों में 21 दिनों से एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है.
कोरोना के हालातों पर GOM की बैठक
कोरोना के हालातों पर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) के साथ बैठक की है. मीटिंग में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से वैक्सीन का दूसरा डोज स्किप ना करने की अपील की है.
कर्नाटक में अभी सिर्फ 45+ को वैक्सीन
कोरोना मामलों की बढ़ोतरी के बीच कई राज्यों में वैक्सीन की कमी का संकट भी देखा जा रहा है. शनिवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के. ने बताया कि उनके पास कोविशील्ड वैक्सीन का जितना स्टॉक बचा है, उसका 70% इस्तेमाल 45 साल से ऊपर के लोगों को दूसरे डोज लगाने में किया जाएगा, जबकि बाकी की 30% भी 45 साल से ऊपर के लोगों को ही पहला डोज लगाने में किया जाएगा. वहीं, कोवैक्सीन से सिर्फ 45+ को दूसरा डोज ही लगाया जाएगा.
महाराष्ट्र में टास्क फोर्स बनेगी
देश में कोरोना की तीसरी लहर को भी चेतावनी जारी की जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है. ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने एक टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए हैं.
While inaugurating the second oxygen plant in the Sindhudurg District Hospital, CM Uddhav Balasaheb Thackeray said that he has directed to form a Pediatrics State Task Force as medical experts have warned that the third wave of COVID can see a spike in infections among children.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 8, 2021
हैदराबाद में शेर संक्रमित, पंजाब में चिड़ियाघर बंद
पिछले दिनों हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हैदराबाद में इंसानों से ही जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है. इसके बाद पंजाब सरकार ने 31 मई तक सभी चिड़ियाघर और वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी को बंद करने का फैसला लिया है.
राजस्थान में भी सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन
वहीं, राजस्थान में भी 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी. विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी. विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही शामिल होंगे, जिसकी सूचना वेब पोर्टल Covidinfo. rajasthan.gov.in पर देनी होगी.
इन राज्यों में भी 10 मई से लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तमिलनाडु और मिजोरम में भी लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है. तमिलनाडु में 14 तो मिजोरम में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं मिजोरम में 10 मई से लेकर 17 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है.
प्रमुख राज्यों का हालः
महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 54,022 नए मामले सामने आए. 898 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 49,96,758 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 74,413 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 6,54,788 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में शुक्रवार को 3,039 नए मरीज मिले और 71 लोगों की मौत हुई.
दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 19,832 नए मामले सामने आए. 341 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 12,92,867 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 18,739 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 91,035 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 28,076 नए मामले सामने आए. 372 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 14,53,992 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 14,873 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,54,118 मरीजों का इलाज चल रहा है.