scorecardresearch
 

Cordelia Cruise: मुंबई पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव यात्रियों का क्या होगा, जानिए हर सवाल का जवाब

Cordelia Cruise उस वक्त चर्चा में आया था जब एक रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त रबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया था. मामला सामने आने के बाद क्रूज चर्चा का विषय बन गया था. सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. 

Advertisement
X
सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. -फाइल फोटो
सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. -फाइल फोटो

आर्यन केस से चर्चा में आया Cordelia Cruise कोरोना का सेंटर बन गया. क्रूज पर सवार 66 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्रूज को मंगलवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. क्रूज पर पॉजिटिव यात्रियों के साथ निगेटिव यात्री भी सवार हैं.

Advertisement

अब सवाल है कि क्रूज के मुंबई पहुंचने पर जो निगेटिव यात्री हैं, उनका क्या होगा? मुंबई की मेयर की मानें तो क्रूज के यहां पहुंचने का इंतजार है. सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. 

मेयर किशोरी पेडनेकर के मुताबिक, क्रूज के यहां पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव सभी 66 मरीजों को क्वारंटीन में भेजा जाएगा. अगर किसी की तबीयत ज्यादा गंभीर है तो फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

इसके बाद सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उसे क्वारंटीन में जबकि जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे घर भेजा जाएगा. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, सभी यात्रियों को क्रूज पर ही रहना होगा.

निगेटिव रिपोर्ट आने वाले यात्रियों को भी होम क्वारंटीन का पालन करना होगा. बता दें कि रविवार को गोवा पहुंची Cordelia Cruise Ship के 66 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद गोवा सरकार ने क्रूज को मुंबई के लिए वापस कर दिया. 

Advertisement

जब क्रूज मुंबई पहुंचेगा तब क्या होगा...

बीएमसी यात्रियों के चेकअप के लिए स्थानीय सहायक नगर आयुक्त और डॉक्टरों की टीमें तैनात करेगा जो पहले से पॉजिटिव हैं, उन्हें क्वारंटीन के चार विकल्प दिए जाएंगे...

  • क्रूज पर ही क्वारंटीन होना चाहते हैं
  • होटल में शिफ्ट होना चाहते हैं
  • भायाखला में बीएमसी की कोविड सेंटर में शिफ्ट होना चाहते हैं
  • कंडिशन के मुताबिक, हॉस्पिटल में शिफ्ट होना चाहते हैं
  • बाकी सभी यात्रियों और क्रूज कर्मचारियों को टेस्ट कराना होगा, रिपोर्ट आने तक वे क्रूज पर ही रहेंगे

जो निगेटिव होंगे उन्हें जाने दिया जाएगा, जो पॉजिटिव होंगे उन्हें ऊपर बताए गए 4 विकल्प दिए जाएंगे.

बता दें कि क्रूज एक जनवरी को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. सभी यात्री नए साल का जश्न और छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे थे. यहां आने पर पता चला कि कुल 66 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिसके बाद क्रूज को मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास खड़ा कर दिया गया और यात्रियों को कहा गया कि जब तक गोवा प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलती है, कोई क्रूज से नीचे नहीं उतरेगा. फिलहाल, अब क्रूज को वापस गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है.

आर्यन खान केस में चर्चा में आया था Cordelia Cruise

Advertisement

बता दें कि Cordelia Cruise उस वक्त चर्चा में आया था जब एक रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया था. मामला सामने आने के बाद क्रूज चर्चा का विषय बन गया था. सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल की तरह है. 

 

Advertisement
Advertisement