दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 121 लोगों की जान चली गई, जबकि 6746 नए मामले सामने आए हैं. ऐसा नहीं है कि अकेले दिल्ली में ही कोरोना केस बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी कोरोना के एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 7 नवंबर तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16,627 थी, जो 21 नवंबर को बढ़कर 21,951 हो गई. ठीक इसी तरह गुजरात में 7 नवंबर को एक्टिव केस की संख्या 12,146 थी, जो 21 नवंबर को 13,285 हो गई. मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को एक्टिव केस की संख्या 7,736 थी, जो 21 नवंबर को बढ़कर 11,192 हो गई.
पंजाब में 7 नवंबर को एक्टिव केस की संख्या 4,827 थी, जो 21 नवंबर को बढ़कर 6561 हो गई. हरियाणा में 7 नवंबर को एक्टिव केस की संख्या 15,713 थी, जो 21 नवंबर को बढ़कर 20,325 हो गई. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 7 नवंबर को एक्टिव केस की संख्या 4,222 थी, जो 21 नवंबर को बढ़कर 7,102 हो गई.
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनिश्चितकालीन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. चारों शहरों में दिन और रात का कर्फ्यू पहले से जारी है, जो आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया.
वहीं, बिगड़ते हालात को देखते हुए राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया जा चुका है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत इन 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, हालांकि बाजार शाम 7 बजे ही बंद करने का आदेश है.
महाराष्ट्र सरकार दिल्ली के बढ़ते संक्रमण से भी परेशान है. लिहाजा दिल्ली-मुंबई ट्रेन और विमान सेवा पर रोक लगाने की तैयारी है. आज इस पर फैसला लिया जा सकता है.