उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है. रोजाना संक्रमण के आने वाले आंकड़े अब डराने लगे हैं. ऐसे में यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए कोविड टेस्ट को लेकर होने वाली मनमानी वसूली पर रोक लगा दी है. एंटीजन और ट्रू नेट मशीन द्वारा किए जाने वाले टेस्ट के लिए रेट निर्धारित कर दिए गए हैं.
नए आदेश के तहत अब एंटीजन टेस्ट 250 रुपये में हो सकेगा, वहीं ट्रू नेट टेस्ट 1250 रुपये में होगा. वहीं एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर RT-PCR कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल इलाज शुरू किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों की एंटीजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आए, उन्हें आरटी पीसीआर कराने की आवश्यकता नहीं होगी. उनका तत्काल इलाज शुरू किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तय रेट के हिसाब से ही अब कोरोना की जांच होगी.
बता दें सूबे में कोरोना के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. शनिवार को यूपी में कोरोना के 38,055 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 223 लोगों की मौत भी हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत का मामला सामने आया है. इस बीच योगी सरकार ने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम का ऐप लागू किया है जिससे अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन टैंकर तक की मॉनिटरिंग होगी.
यूपी में कोरोना की स्थिति-
24 घंटे में 38,055 नए केस
24 घंटे में 23,231 लोग डिस्चार्ज
24 घंटे में 223 लोगों की मौत
टोटल रिकवरी- 7,52,211
टोटल डेथ- 10,959
टोटल एक्टिव केस- 2,88,144