कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लागू रहेगा. अगले आदेश तक बंगाल सरकार ने यथास्थिति जारी रखने का फैसला किया है. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लॉकडाउन पर आज शाम तक भारत सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है. ऐसे में बंगाल सरकार सोमवार दोपहर में लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी करेगी.
दरअसल, 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 के संकेत दिए थे. पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नए नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे. सभी राज्य सरकारों को 15 मई तक केंद्र सरकार को सुझाव देने के लिए कहा गया था. इससे जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दिए जाने की बात कही गई थी.
बता दें कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. तब ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए था. इसके बाद लॉकडाउन 2 की घोषणा की गई. इसकी मियाद 3 मई तक थी. इसके बाद फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब आज लॉकडाउन-3 की आखिरी तारीख है.
केंद्र ने ओढ़ी चुप्पी, तीन राज्यों ने खुद से बढ़ा दिया 31 मई तक के लिए लॉकडाउनइससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि देश में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से लाने का पूरा खर्चा पश्चिम बंगाल सरकार उठाएगी. सीएम ने कहा कि किराये को लेकर मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बाबत रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र भी लिखा है.
बता दें पश्चिम बंगाल के जो मजदूर देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे हुए हैं. इन्हें वापस लाने के लिए लिए राज्य सरकार की ओर से 105 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलवाने का फैसला लिया गया है.