भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 केस सामने आए हैं. देश में शनिवार की तुलना में 12.4% ज्यादा केस सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई और दिल्ली में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मुंबई में 400 से ज्यादा डॉक्टर जबकि दिल्ली में 1000 के करीब डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हैं.
मुंबई में 407 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित
महाराष्ट्र में अब तक 407 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें जेजे हॉस्पिटल में 100, वीडीजीएमसीएच लातूर में 01, एसवीएनजीएमसी यवतमाल में 1, एसबीएचजीएमसी धुले में 08, जीएमसी मिराज में 02, एचबीटीएमसी और डॉ आरएन कूपर अस्पताल में 07, आईजीजीएमसी नागपुर में 01, जीएमसी औरंगाबाद में 03, केईएम मुंबई में 88, सायन में 104, आरजीएमसी ठाणे में 10, वीएमजीएमसी सोलापुर में 5, बीजेजीएमसी पुणे में 10, डीआरएससीजीएमसी नांदेड़ में 02, वाईसीएमएच पिंपरी में 06 और एनएआईआर में 59 डॉक्टर भर्ती हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,434 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट के 133 नए केस भी सामने आए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,009 हो गई है.
दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल के 11 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में करीब 1000 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में अब तक 11 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी पांच डॉक्टर संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर नहीं पड़ने वाला है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दो लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मी हैं. हम अच्छी तरह से तैयार हैं. दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सहायकों को भी प्रशिक्षित किया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें तैनात किया जाएगा.
एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे स्टाफ सदस्यों में से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 11 डॉक्टर शामिल हैं और बाकी हैं नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी हैं उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित पांच मरीजों को सुविधा में भर्ती कराया गया है जबकि 180 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कोरोना के कारण सात और मौतें दर्ज की गईं, जबकि 20,181 नए संक्रमित मिले. कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 प्रतिशत हो गई है.
दूसरी लहर में 2000 डॉक्टरों की हुई थी मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक, दूसरी लहर के दौरान करीब 2000 डॉक्टरों की मौत हुई थी. आईएमए ने बताया था कि जनता में मृत्यु दर की तलना में हेल्थ वर्कर्स में मृत्युदर ज्यादा है. दूसरी लहर में करीब 100000 डॉक्टर संक्रमित हुए थे.
ये भी पढ़ें