scorecardresearch
 

गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, UP से महाराष्ट्र तक पॉजिटिव कम, मौतें ज्यादा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन यहां मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 350 के पार पहुंच गया है. 

Advertisement
X
UP में केस कम मौतें ज्यादा
UP में केस कम मौतें ज्यादा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में 14,798 नए मामले आए सामने
  • चुनाव बाद बंगाल में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
  • राजस्थान में 24 घंटे में 16,974 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है. हैरान करने वाली बात ये हे कि यहां कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 25,858 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 352 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हुई है. 

Advertisement


उत्तर प्रदेश में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 25,858 मामले सामने आए हैं, वहीं राहत की खबर ये भी है कि 38 हजार 683 मरीज सही हुए हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 2 हजार 407 नए मामले में आए हैं, वहीं 5 हजार 79 मरीज ठीक होकर घर गए हैं. यूपी में मौतों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण की वजह से 352 लोगों ने अपनी जान गवांई है. 

राजधानी सटे जिलों में बढ़ रहा संक्रमण
वहीं राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.  गाजियाबाद में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां पर पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की जान चली गई, वहीं 1057 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.  नोएडा में 11 लोगों की जान गई है और 1761 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

बिहार में 14,798 नए मामले आए सामने
वहीं ​बिहार में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 798 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 105 लोगों की मौत हो गई. राज्य में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 110430 है, मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 चल रहा है. अब तक कुल 4,10,484 मरीज ठीक हुए हैं.

मुंबई में 62 लोगों की गई जान 
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2554 नए केस सामने आए हैं, वहीं 62 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5240 मरीज डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए. मुंबई में बीते 24 घंटे में कुल 29 हजार 76 लोगों के टेस्ट किए गए. वहीं नागपुर में पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नागपुर में 19468 लोगों की कोरोना जांच की गई है, इसके साथ ही 7349 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

चुनाव बाद बंगाल में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार
वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार 639 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं 107 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता में 3 हजार 914 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

राजस्थान में कम हुई संक्रमण की रफ्तार 
राजस्थान में आज कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आयी है. पिछले 24 घंटे में 16,974 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, तो वहीं 14,146 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. आज 3110 कोरोना मरीज सामने आए हैं. पिछले तीन दिनों की अपेक्षा आज राज्य में मौतें भी कम हुई हैं. राज्य में कुल 154 मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना की RT-PCR टेस्ट में लगातार इजाफा हो रहा है. 

उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश का हाल 
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 7028 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या 56 हजार 627 हपुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हुई है. देहरादून में 2,789, हरिद्वार में 657, नैनीताल में 819, पुरी में 513, उधम सिंह नगर में 833, तेहरी में 513, उत्तरकाशी में 153, रुद्रप्रयाग में 135, पिथौरागढ़ में 231, अलमोरा में 170, बागेश्वर में 215, चमौली में 150 और चम्पावत में 163 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,034 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 82 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

फ्री मेडिकल किट दे रहे कानून मंत्री ब्रेजश पाठक
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक अब होम आइसोलेशन मरीजों के लिए फ्री में मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने विधायक निधि से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था और इस महामारी से निपटने के लिए एक करोड़ रुपये दिए थे. ब्रजेश पाठक ने बताया कि ये कदम होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए उठाया गया है, जिससे उन्हें बेवजह हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता न पड़े और घर पर ही इलाज से वे सही हो सकें. 

(इनपुट- लखनऊ से कुमार अभिषेक व समर्थ श्रीवास्तव, पटना से सुजीत झा, नागपुर से योगेश पांडे, कोलकाता से अनुपम मिश्रा, जयपुर से शरत कुमार, देहरादून से दिलीप कुमार, विशाखापट्नम से आशीष पांडे)

 

Advertisement
Advertisement