देश में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना का पीक आने के बाद से रोजाना के नए मामलों में लगभग 85 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि हम यह स्थिति 75 दिन बाद देख रहे हैं. यह बात इस तरफ इशारा करती है कि देश में संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही है.
उन्होंने बताया कि भारत में फिलहाल 9,13,378 सक्रिय मामले हैं. 10 मई को सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 37,45,237 थे. यह बात सामने आई है कि राज्यों में सक्रिय मामलों में जबरदस्त कमी देखी गई है.पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों की ग्रोथ रेट की बात करें तो 14 जून तक 60,471 मामले सामने आए. जबकि पांच मई से 11 मई के बीच कोरोना के 3,87,098 नए मामले देखे गए थे.
बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर उन्होंने बताया कि 1-10 साल के ऐज ग्रुप के 3.28 प्रतिशत बच्चे पहली लहर में कोरोना की चपेट में आए थे. वहीं दूसरी लहर में इस ऐज ग्रुप के 3.05 प्रतिशत बच्चे कोरोना संक्रमित हुए थे. 11-20 साल की उम्र वालों में 8.03 प्रतिशत लोग पहली लहर में संक्रमित हुए थे. वहीं इस ऐज ग्रुप के 8.5 प्रतिशत लोग दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हुए थे.
इसपर भी क्लिक करें- Corona से लड़ने को तैयार हुई Novavax की Vaccine, 90% प्रभावशाली
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन एक अतिरिक्त हथियार है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग भी जारी रखें. जितना संभव हो यात्रा से बचें. साइकिल क इस्तेमाल करें. भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
CoWIN रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है. 18+ कोई भी शख्स नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन की डोज ले सकता है. पीआईबी की तरफ से जारी किए गए बयान में भी कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए अन्य साधनों में से CoWIN प्लेटफॉर्म भी है. ग्रामीण और छोटे शहरी क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीनेशन के विस्तार में सहयोग कर सकेंगी.