scorecardresearch
 

कोरोना: नए मरीजों से डेढ़ गुना ज्यादा रिकवर, मौतों का आंकड़ा 4 हजार से कम

भारत में एक वक्त पर जहां हर रोज़ चार लाख के करीब नए केस आ रहे थे, वहीं अब पौने तीन लाख से नीचे संख्या पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि रिकवर होने वालों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ा है, हर रोज नए मामलों से करीब डेढ़ गुना ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं.

Advertisement
X
क्या कम हो रहा है कोरोना की दूसरी लहर का असर? (Photo: PTI)
क्या कम हो रहा है कोरोना की दूसरी लहर का असर? (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम
  • नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वालों की ज्यादा संख्या

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कुछ कम होता दिख रहा है. इसकी गवाही खुद ताज़ा आंकड़े दे रहे हैं. एक वक्त पर जहां हर रोज़ चार लाख के करीब नए केस आ रहे थे, वहीं अब पौने तीन लाख से नीचे संख्या पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि रिकवर होने वालों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ा है, हर रोज नए मामलों से करीब डेढ़ गुना ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं.

नए केसों के मुकाबले, रिकवर हो रहे लोगों की संख्या ज्यादा
अगर गुरुवार के आंकड़े को ही देखें, तो देश में 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए, जबकि रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3.69 लाख रही. यानी नए केस से 90 हजार ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं. पिछले तीन दिनों में ही 10 लाख से अधिक लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

•    20 मई: 3,69,077 रिकवर हुए
•    19 मई: 3,89,851 रिकवर हुए
•    18 मई: 4,22,436 रिकवर हुए

Advertisement

क्लिक करें: कोरोना के बीच ब्लैक फंगस फैला रहा तबाही, कई राज्यों में सामने आए केस, राजस्थान में महामारी घोषित

रिकवरी के मामले में कौन-से राज्य आगे?
कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में तबाही का मंजर था. नए केसों की साथ-साथ मौतों की संख्या भी काफी अधिक थी, लेकिन अब यही राज्य रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं. देश में इस वक्त सबसे अच्छा रिकवरी रेट दिल्ली का ही है, जहां करीब 95 फीसदी मरीज़ कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.

रिकवरी रेट के मामले में टॉप पांच राज्यों में दिल्ली, अंडमान-निकोबार, दादर-नागर हवेली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं. जबकि सिक्किम, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, कर्नाटक, नगालैंड में रिकवरी रेट अभी के वक्त में सबसे कम है. 

किस राज्य की क्या है स्थिति (https://www.mygov.in/covid-19)


क्लिक करें: घर बैठे कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

Advertisement

मृतकों की संख्या भी 4 हज़ार से नीचे
कोरोना के नए मामले भले ही कम हो रहे हो, लेकिन बीते कुछ दिनों में मौतों की संख्या भी चिंता बढ़ा रही थी. लेकिन गुरुवार को इस मोर्चे पर भी कुछ राहत मिली है. गुरुवार को देश में 3,874 मौतें दर्ज की गई हैं. कई दिनों के बाद मौतों का आंकड़ा चार हज़ार के नीचे पहुंचा है.

•    20 मई: 3,874 मौतें
•    19 मई: 4529 मौतें
•    18 मई: 4,329 मौतें

आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स की राय है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जुलाई तक खत्म हो सकती है. अब जब मई आधा गुज़र गया है तो कोरोना के नए मामलों का ट्रेंड कुछ कम होने लगा है. हालांकि, असम, कर्नाटक, जैसे कुछ राज्यों में अभी भी चिंता बनी हुई है, वहीं ग्रामीण इलाकों में आ रहे केस चिंता का विषय हैं. 

•    देश में कुल केस की संख्या: 2,57,72,400
•    अबतक ठीक हुए मरीज़: 2,23,55,440
•    कुल मौतों का आंकड़ा: 2,87,122 
•    एक्टिव केस: 31,29,878 
•    अबतक लगी वैक्सीन: 18,70,09,792 

 

Advertisement
Advertisement