देश में कोरोना का संकट अपना विकराल रूप दिखा रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, देश के अलग-अलग हिस्सों से अस्पतालों में बेड्स की कमी की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो साल 2020 से भी बुरा मंजर दिखा रही हैं.
इस सबके बीच बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है. बीते कुछ दिनों से हर रोज़ 1.50 लाख से अधिक केस ही दर्ज हो रहे हैं.
देश में कोरोना का काल (राज्य सरकारों का आंकड़ा)
• बीते 24 घंटे में आए कुल केस: 1,60,694
• बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 880
• बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 96727
• देश में कुल कोरोना केस की संख्या: 13686073
• देश में कुल एक्टिव केस की संख्या: 1258906
• देश में अबतक हुई कुल मौतें: 171089
महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में गहराता संकट
देश में कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर कोरोना का संकट बेकाबू हो चला है. महाराष्ट्र इनमें सबसे पहले आता है, यहां बीते दिन भी 51 हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए. हालांकि, बीते कुछ दिनों के मुकाबले ये आंकड़ा कम है लेकिन रविवार को क्योंकि टेस्टिंग की संख्या कम होती है, ऐसे में ये अंतर झलक रहा है. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, गुजरात ऐसे राज्य हैं, जहां पर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में सामने आए केस
• महाराष्ट्र: 51751
• उत्तर प्रदेश: 13604
• छत्तीसगढ़: 13576
• दिल्ली: 11491
• कर्नाटक: 9579
देश के कई हिस्सों में लौट आई पाबंदी
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच देश के कई हिस्सों में पाबंदियां भी लौट आई हैं. महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर विचार चल रहा है और लॉकडाउन लगना संभव ही माना जा रहा है, जिसपर एक-दो दिन में फैसला हो सकता है. वहीं, मध्य प्रदेश में पहले ही नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था और अब भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन लग गया है. भोपाल में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गुजरात में भी कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है.
वैक्सीनेशन के बीच फिर होगा पीएम मोदी का मंथन
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच वैक्सीनेशन भी चल रहा है. केंद्र सरकार ने 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने की बात कही थी, जिसमें लक्ष्य था कि वैक्सीन वेस्टेज़ कम हो. अभी तक देश में 11 करोड़ के करीब कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं. 14 अप्रैल की शाम को पीएम मोदी एक बार फिर मुख्यमंत्रियों संग बात करेंगे. बीते दिन ही DCGI ने रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी को देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.