scorecardresearch
 

Corona cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई हजार से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव मरीज 19 हजार से ज्यादा

Corona cases in India: देश में कोरोना के आज मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा केस आए हैं. राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है.

Advertisement
X
देश में कोविड के केस बढ़ रहे (फोटो- पीटीआई)
देश में कोविड के केस बढ़ रहे (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.74 फीसदी
  • पिछले 24 घंटे में 2911 मरीजों ने कोरोना को हराया

Corona cases in India: देश में कोरोना के आज मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा केस आए हैं. राहत की बात यह है कि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,568 कोरोना केस मिले हैं, वहीं 20 और लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है.

Advertisement

ताजा आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली (1076), हरियाणा (439), केरल (250), उत्तर प्रदेश (193) और कर्नाटक (111) से सामने आए. नए कोविड केसों में से 80.58 फीसदी इन पांच राज्यों से ही सामने आए हैं. सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 20 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना की वजह से अबतक 5,23,889 लोग जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 2911 मरीजों ने कोरोना को हराया. फिलहाल भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. भारत के एक्टिव मरीजों में भी कमी आई है. अब यह आंकड़ा 19,137 है. यह कल के मुकाबले 363 कम है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे मजबूत हथियार है, इसलिए इसको तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 16,23,795 वैक्सीन डोज लगी हैं. अबतक देश में 189 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके लग चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement