scorecardresearch
 

कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा, कल के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा नए मरीज मिले

Corona Cases in India: कोरोना के मामलों में एकबार फिर इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना की वजह से 7 और मरीजों की मौत भी हो गई है.

Advertisement
X
भारत में कोविड केस फिर बढ़ रहे हैं
भारत में कोविड केस फिर बढ़ रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में अबतक कोरोना की 194 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी
  • कल कोरोना के 3 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

Corona Cases in India: कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा (5233) कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह नंबर मंगलवार के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा है. कोरोना की वजह से 7 और मरीजों की मौत भी हो गई है.

Advertisement

फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं. पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़ गए हैं.

जिन राज्यों में कोविड केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं उसमें महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) का नाम शामिल है. आज आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं. कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 7 नए मौत हुई हैं. देश में अबतक कोरोना की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,715) मौतें हो चुकी हैं.

भारत में कितनी वैक्सीन लगी?

कोविड की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन पर जोर है. बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगी हैं. अबतक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीके लग चुके हैं.

Advertisement

जहां तक टेस्टिंग की बात है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement