scorecardresearch
 

कोरोना: Maharashtra में 2,369 नए केस, 5 की मौत, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8% से ज्यादा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2,369 केस दर्ज किए गए. 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में 628 नए केस दर्ज कि गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 1,402 लोग कोरोना से रिकवर हुए
  • दिल्ली में 3 मरीजों की जान संक्रमण की वजह से गई

कोरोना की रफ्तार में अप-डाउन लगा हुआ है, लेकिन बड़े राज्यों में संक्रमण की रफ्तार चिंता में डालने वाली है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2,369 केस दर्ज किए गए हैं. 5 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की आंकड़ा 25,570 पर पहुंच गया है. रविवार को 1,402 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

Advertisement

दिल्ली में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 628 नए केस दर्ज कि गए हैं. 3 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. नए केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्ट की संख्या में भी कमी आई है. रविवार को दिल्ली में सिर्फ 7793 कोविड-19 टेस्ट हुए. यहां पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 8.06 फीसदी हो गया है. दिल्ली में इस समय 4553 एक्टिव केस हैं. वहीं, 289 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. 

महाराष्ट्र में कल आए थे 6,493 मामले

महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि शनिवार को 4,205 नए केस आए थे. इसके अलावा कल 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई थी. एक दिन पहले सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 24,000 के पार पहुंच गई थी, जो अब बढ़कर 25.5 हजार से ज्यादा हो गई है.

Advertisement

राज्य में नए वैरिएंट के 5 मरीज

पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले राज्य में B.A.4 के 2 और B.A.5 के 3 नए मामले मिले थे. नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मुंबई के रहने वाले थे. इनका सैंपल कलेक्शन 10 से 20 जून के बीच किया गया था. इनमें 0-18 आयु वर्ग का एक, 26-50 आयु वर्ग के 3 और 50 से ज्यादा उम्र का एक मरीज शामिल था. इन पांच मरीजों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं थीं. इन मरीजों की गिनती के बाद राज्य में B.A.4 और B.A.5 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 54 पहुंच गई थी. इनमें से 15 मरीज पुणे, 33 मरीज मुंबई, 4 मरीज नागपुर और दो मरीज ठाणे के रहने वाले थे.

Advertisement
Advertisement