scorecardresearch
 

Corona virus in World: क्या कोरोना कर रहा है वापसी? दुनियाभर में 12 लाख नए केस, 24 घंटे में 4888 मौतें

worldometers के मुताबिक, 7 मार्च को दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1215764 केस सामने आए हैं. वहीं, 4888 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

Advertisement
X
7 मार्च को दुनियाभर में कोरोना के 12 लाख से ज्यादा केस मिले
7 मार्च को दुनियाभर में कोरोना के 12 लाख से ज्यादा केस मिले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के सबसे ज्यादा 2.10 लाख केस
  • पिछले 24 घंटे में रूस में सबसे ज्यादा 668 लोगों की मौत

Corona virus in World: भारत में भले ही कोरोना वायरस के मामले कम हो गए हैं. लेकिन अभी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे यानी 7 मार्च को दुनियाभर में कोरोना वायरस के 12 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 4 हजार से ज्यादा लोगों ने महामारी की वजह से अपनी जान गंवाई है. 

Advertisement

worldometers के मुताबिक, 7 मार्च को दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1215764 केस सामने आए हैं. वहीं, 4888 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 

द. कोरिया में 2 लाख से ज्यादा केस

दक्षिण कोरिया में कोरोना के सबसे ज्यादा 2.10 लाख केस सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 139 लोगों की मौत हुई है. वहीं, वियतनाम में 147,358 नए केस मिले. जबकि 24 घंटे में 78 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा जर्मनी में कोरोना के 122,895 केस, रूस में 73,162 केस, नीदरलैंड में 64,441 केस मिले.  इसके अलावा जापान में 55 हजार से ज्यादा केस, यूके में 42,040 केस और अमेरिका में 25,751 केस सामने आए. ब्राजील में भी 20,456 केस मिले हैं. 

Advertisement

रूस में सबसे ज्यादा 668 लोगों की मौत

कोरोना से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से दुनियाभर में 4888 लोगों ने अपनी जान गंवाई. रूस में सबसे ज्यादा 688 लोगों की जान गई. जबकि अमेरिका में 508 ने जान गंवाई. इंडोनेशिया में 258, ब्राजील में 211 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में कोरना से गई. 

दुनियाभर में कोरोना के अब तक 44.8 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 60.27 लाख लोगों की मौत कोरोना से हुई है. अब तक 38.2 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 
 
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3993 केस सामने आए हैं. वहीं, 108 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है. भारत में एख्टिव केस बढ़कर 49948 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8055 लोग ठीक हुए हैं. अब तक देश में कुल 98.68% यानी 4.24 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement