देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी-बिहार में भी कोरोना का ग्राफ ऊंचा होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में जहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सक्रिय मामले दोगुने हो गए हैं. वहीं बिहार में पिछले दो दिन में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है.
बिहार में बीते रविवार को सबसे ज्यादा 351 पॉजिटिव मामले सामने आए. रविवार को जब होलिका दहन मनाया जा रहा था तो उसी दिन बिहार में इस साल के सबसे ज्यादा मामले सामने देखने को मिले. हालांकि, सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 239 हो गई.
मंगलवार को बिहार में केवल 74 संक्रमण के मामले सामने आए. यानी अगर बिहार में केवल 72 घंटे की बात करें तो 28, 29 और 30 मार्च को कुल मिलाकर 664 नए मामले सामने आए हैं.
बिहार के जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उनमें पटना सबसे ऊपर है. 28 मार्च को पटना में 129 मामले सामने आए वहीं सोमवार को संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. कुल मिलाकर बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 1455 हो पहुंच चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार का भी मानना है कि पिछले 10 दिनों में बिहार में जो कोविड-19 संक्रमण के मामले में तेजी आई है उसकी वजह होली के दौरान दूसरे प्रदेश जहां पर संक्रमण ज्यादा है वहां से लोगों का अपने घर लौटना है. सबसे प्रभावित जिलों में पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, सिवान, अररिया और मधुबनी शामिल है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में 29224 सैंपल की जांच हुई है. बिहार में संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 98.86 फ़ीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत 94.18 फ़ीसदी से ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलो में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 24 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4388 थी जबकि 30 मार्च को यह बढ़कर 9195 हो गई.
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 918 नए मरीज मिले और 10 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं. लखनऊ में बीते 24 घंटों में 446 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा है. गाजियाबाद में सर्वाधिक 39 नए केस मिले, कानपुर नगर में 35 नए मामले, प्रयागराज में 36, वाराणसी में 28, प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरैया में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.