देश की दिग्गज दवा कंपनी जाइसड कैडिला (Zydus Cadila) ने कहा है कि स्वदेशी स्तर पर कोविड-19 के लिए वह जो टीका विकसित कर रही है, वह 2021 की शुरुआत में आ जाएगा. कंपनी सूत्रों के मुताबिक इसके लिए ह्यूमन ट्रायल अगले हफ्ते ही किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत में स्वदेशी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए टीका बनाने वाली जाइडस कैडिला दूसरी कंपनी है. सरकारी कंपनी भारत बायोटेक भी टीका बना रही है जिसे 15 अगस्त तक ही लॉन्च कर दिया जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नियामकों से मिली इजाजत
Zydus Cadila ने शुक्रवार को बताया कि उसके अहमदाबाद स्थित वैक्सीन टेक्नोलॉजी सेंटर में टीके का प्रिंसिपल फेज स्वदेशी स्तर पर विकसित किया गया है और उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) तथा सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (CDSCO) से ह्यूमन ट्रायल करने की इजाजत भी मिल गई है. भारत बायोटेक के बाद DCGI से ह्यूमन ट्रायल के लिए मंजूरी हासिल करने वाली यह दूसरी कंपनी है.
जानवरों पर हो चुका परीक्षण
जाइडस कैडिला का दावा है कि उसने इसके पहले जानवरों पर काफी गहन रिसर्च किया है. चूहों, गिनी पिग और खरगोश पर इस टीके का बहुत अच्छा इम्यून रिस्पांस देखा गया. इस टीके के द्वारा जो एंटीबॉडी तैयार की जाती है वह खतरनाक स्तर के वायरस को भी पूरी तरह से खत्म कर देती है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ह्यूमन ट्रायल अगले हफ्ते
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि अगले हफ्ते इस टीके का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो सकता है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर नवंबर तक फेज 1-2 के ट्रायल 1,000 से ज्यादा लोगों पर कर लिए जाएंगे. इसके बाद कंपनी फेज 3 का परीक्षण शुरू करेगी और 2021 की शुरुआत में टीका बाजार में आ सकता है.
कंपनी ने क्लीनिकल ट्रायल के लिए टीका तैयार कर लिया है और देश में अलग-अलग जगहों पर 1,000 से ज्यादा लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा.
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)