scorecardresearch
 

कोरोना की बेलगाम रफ्तार, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 166 मौतें, दिल्ली में शादियों के लिए नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों से 1700 से ज्यादा कोरोना मरीज हर रोज निकल रहे हैं. कई अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं.

Advertisement
X
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन
  • महाराष्ट्र में शनिवार को 35726 नए केस दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 62,258 नए केस सामने आए और 291 मौतें हुईं. इसके साथ ही कुल केसों की संख्या 1,19,08,910 और कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है. शनिवार तक देश में कुल 4,52,647 केस एक्टि‍व हैं. अब तक देश में वैक्सीन की 5 करोड़, 81 लाख, 9 हजार, 773 डोज लगाई जा चुकी है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को ऐसे 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जहां केस ज्यादा आ रहे हैं. इनमे 46 जिलों को चिन्हि‍त किया गया है, जहां सबसे ज्यादा केस बढ़ रहे हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इन 46 जिलों में कंटेनमेंट उपायों को सख्त करने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 अप्रैल तक बढ़ा

कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को 35726 नए केस दर्ज किए गए और 166 मौतें हुईं. राज्य में एक्टि‍व केसों की संख्या 3 लाख पहुंच गई है. राज्य में केस मृत्यु दर 2.02% है. महाराष्ट्र के कई हिस्से में लॉकडाउन लागू है, जिसकी अवधि‍ बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी गई है. राज्य के मुख्य सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्थानीय हालात को ध्यान में रखते हुए गैर-जरूरी गतिविधियों पर जरूरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. 27 मार्च से रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी होगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपये पर जुर्माना लगाया जाएगा. सभी सिनेमा हॉल, मॉल, ऑडिटोरियम और रेस्टोरेंट रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान होम डिलीवरी की इजाजत होगी.

Advertisement

राज्य के औरंगाबाद जिले में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों से 1700 से ज्यादा कोरोना मरीज हर रोज निकल रहे हैं. कई अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं.

नागपुर में स्थि‍ति‍ भयावह, 24 घंटों में 54 मौतें

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना संक्रमण की स्थि‍ति भयावह हो गई है. शनिवार को 24 घंटों के अंदर कोरोना से 54 मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है. इस दौरान 24 घंटों में 3688 नए केस आए हैं. जिले में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी तो है ही, ऑक्सीजन की भी कमी सामने आई है. इस वजह से हालत लगातार भयावह होते जा रहे हैं.

नागपुर के कमाल चौक स्थित श्रमण अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, जिसमें से 4 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में कुल 27 कोविड मरीज भर्ती थे. रात करीब 2:00 बजे सभी ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हो गए. स्थिति खराब होते ही अस्पताल प्रशासन ने गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर करना शुरू कर दिया जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 2 मरीजों की मौत अस्पताल में ही हो गई, बाकी 2 मरीजों की मौत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दौरान हुई.

Advertisement

अस्पताल की ओर से सफाई दी गई कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म जरूर हुई लेकिन इसके पहले ही दूसरे अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा था. अस्पताल के पास दो ऑक्सीजन सप्लायर हैं. एक के प्लांट में गड़बड़ी थी, दूसरे के पास सिलेंडर की शॉर्टेज थी. अस्पताल में लगे सभी 20 सिलेंडर खाली हो गए और नए सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पाई.

मुंबई में अब तक वसूला गया 46 करोड़ जुर्माना

मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने मास्क न पहनने वालों पर मार्च 2020 से अब तक कुल मिलाकर 46 करोड़, 87 लाख 57 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अब तक 42 करोड़, 16 लाख, 36 हजार, 400 रुपये जुर्माने में वसूल किए हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस 4 करोड़, 35 लाख, 78 हजार, 800 रुपये वसूले हैं. बिना मास्क लगाए लोकल ट्रेन में चलने वालों से भी 35 लाख, 41 हजार, 800 रुपये वसूले जा चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक मास्क न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना था, जिसे शनिवार से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक जगह पर थूकने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

वहीं कोरोना के कहर के बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि स्थिति गंभीर है. सभी से कोरोना नियमों के पालन करने की उम्मीद है. मेयर ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल हम सभी को बहुत सावधान रहना होगा. अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं यह सुरक्षित नहीं है. अगर हम सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे तभी अगले साल बड़े पैमाने पर होली खेलेंगे. इस साल सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के होली समारोह पर प्रतिबंध है. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के दौरान सिनेमा हॉल, आडिटोरियम, पार्क बंद रहेंगे. सभी धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक रहेगी. महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे और अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 20 लोग ही जा सकेंगे. हालांकि, महाराष्ट्र में खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी. मुंबई की मेयर का कहना है कि जिस हाउसिंग सोसायटी में कोरोना के पांच या इससे ज्यादा केस आएंगे उसे सील कर दिया जाएगा.

दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री का लॉकडाउन से इनकार

राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम तक 1558 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 24 घंटे में 91703 कोरोना टेस्ट हुए. राजधानी में एक्टि‍व केसों की संख्या 6625 हो गई है. पूरी दिल्ली में शनिवार को 1506 कंटेनमेंट जोन हैं.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन लगने की संभावना से इनकार किया है. लॉकडाउन के सवाल पर मंत्री ने कहा, "लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं हैं. लॉकडाउन करके देखा गया था, उसके पीछे एक लॉजिक था. उस समय किसी को नहीं पता था कि वायरस कैसे फैलता है. तब कहा गया था कि संक्रमित होने से लेकर ख़त्म होने तक 14 दिन का सायकिल है. तब एक्सपर्ट का कहना था कि अगर 21 दिनों के लिए एक्टिविटी को लॉक कर दें तो वायरस फैलना बंद हो जाएगा. फिर भी लॉकडाउन बढ़ता गया लेकिन इसके बावजूद कोरोना ख़त्म नहीं हुआ. मुझे लगता है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है."

Advertisement

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. दिसंबर के बाद यह पहला मौका है, जब दिल्ली में 24 घंटे में 1500 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. होली के पहले इन आंकड़ों ने दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के डेढ़ हजार से अधिक केस दर्ज हुए. इससे पहले 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1547 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतों का कुल आंकड़ा 10,987 पहुंच गया है. फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार 51 पहुंच चुकी है. 29 दिसंबर 2020 के बाद ये सबसे बड़ी संख्या है. उस दौरान दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या 6,122 थी. 

दिल्ली में शादी-समारोह के लिए नई गाइडलाइंस

इस बीच दिल्ली में शादी समारोह (बंद जगह में) में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 कर दी गई है. अभी तक किसी शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते थे. जबकि किसी खुली जगह में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, पहले इस पर कोई लिमिट नहीं थी. वहीं, अंतिम संस्कार संबंधित कार्यक्रम में अधिकतम 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे

Advertisement

इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि 29 मार्च को होली के लिए किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है, इसके लिए हमने अपनी तैयारी की है.  महत्वपूर्ण रोड पर भी तैनाती रहेगी. हम आग्रह करते हैं कि शराब का सेवन करके गाड़ी न चलाएं. 

हरिद्वार में कुंभ के लिए कोरोना बना चुनौती

उत्तराखंड में शनिवार को 257 नए केस सामने आए और एक व्यक्ति‍ की मौत हुई. इसी के साथ कुल केसों की संख्या 99515 हो गई है. राज्य में कुल एक्टि‍व केस 1339 हैं और अब तक कोरोना से 1709 मौतें हो चुकी हैं.

देश के साथ उत्तराखंड और खासकर हरिद्वार में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार में महाकुंभ 2021 होने जा रहा है. महाकुंभ मेला 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होना है. महाकुंभ के लिए मेला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं. लेकिन जिस तेजी से कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है, उस हालत में प्रशासन के सामने ये चुनौती है कि कैसे महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाया जाए.

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से मेरा प्रशासन, स्थानीय व्यापारी, गंगा सभा और संत समाज बार-बार अपील कर रहे हैं कि महाकुंभ स्नान करने जरूर आएं, लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं. जिन लोगों के पास जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी यहां जांच की जाएगी.

Advertisement

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच के लिए सभी बॉर्डर पर ही जांच की व्यवस्था की गई है ताकि कोई संक्रमित मरीज अंदर न जा सके. मेला स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ क्षेत्र के हर सेक्टर में हॉस्पिटल बनाए हैं और 150 बेड का बेस हॉस्पिटल और 550 बेड का कोविड हॉस्पिटल भी तैयार है.

मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि 1 से 30 अप्रैल तक कुंभ का नोटिफिकेशन प्रभावी होगा और इस दौरान भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एसओपी का सख्ती से पालन होगा. मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होनी अनिवार्य है साथ ही साथ हमारे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. बसाहट, धर्मशाला, आश्रम, होटल्स सब जगह पर रैंडम टेस्टिंग की जाएगी. ज्यादा भीड़भाड़ वाले घाटों पर वॉलिंटियर्स लोगों को जाग्रत कर रहे हैं, साथ ही जगह-जगह सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं. मेला डिस्ट्रिक्ट में 10,000 बेड के आसपास चिन्हित हैं. जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर के रूप में उनका इस्तेमाल किया जाएगा.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि बाहर से जितने भी लोग मेला क्षेत्र में आ रहे हैं, बॉर्डर पर ही उनकी जांच की जा रही है. पुलिस लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रही है. आने वालों की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. जिनके पास रिपोर्ट नहीं है उनकी बॉर्डर पर जांच कराई जाएगी. इसके लिए हमने पैरामिलिट्री फोर्स लगाई है.

मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएस सेंगर का कहना है कि कोरोना के नए केस और नए वेरंट्स को देखते हुए हम सतर्क हैं. सभी आउट पोस्ट पर बैरियर हैं. वहां पर 10-10 बेड के हॉस्पिटल हैं. सब जगह फ्लू क्लिनिक्स बनाई गई है. सब जगह पर टेस्टिंग की सुविधा है. हमने 39 यूनिटी बनाई है. लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. कोरोना मरीजों के लिए लगभग 120 एंबुलेंस लगी हुई हैं.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेला प्रशासन ने तैयारी तो बहुत की है, लेकिन इतने बड़े आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से कैसे बचाया जाएगा, ये वक्त बताएगा. वहीं, टिहरी जिले के व्यासी (तपोवन) में ताज होटल के 31 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. एक ही होटल में 31 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है.

बिहार के होली और शब-ए-बरात पर पाबंदी, समस्तीपुर में 23 केस

बिहार में बढ़ते केस को देखते हुए होली और शब-ए-बरात को लेकर बिहार सरकार ने शनिवार को अहम निर्देश जारी किए. राज्य में सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस दिन सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार की गतिविधि और आयोजन की अनुमति नहीं होगी. होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन में भी कम से कम संख्या में लोग एकत्रित होंगे और कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा. शब-ए-बरात के अवसर पर कम से कम व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठा होंगे और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

राज्य के समस्तीपुर में कुछ ही दिनों में 23 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. इनमें से फिलहाल 19 केस एक्टिव हैं. इनमें से 4 लोग महाराष्ट्र से, 1 हरियाणा से, 1 पंजाब से और 2 लोग दिल्ली से आए हैं. कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग चल रही है. जांच के बाद जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेजकर निगरानी और दवा आपूर्ति की जा रही है.

होली के मौके पर दूसरे राज्यों से तमाम लोग अपने घर आ रहे हैं. बाहर से आए 8 लोग जांच में संक्रमित पाए गए हैं. समस्तीपुर में कोरोना टेस्ट बढ़ा दिया गया है.

गुरुग्राम में भी होली पर लगा महामारी का ग्रहण

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने सार्वजनिक तौर पर होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधीश डॉ यश गर्ग ने वीडियो के जरिये जनता के नाम संदेश जारी किया. जिलाधीश ने फार्म हाउस, मैरिज लॉन, बैंक्विट हाल या अन्य पब्लिक प्लेसेज में होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जिलाधीश के आदेशों का पालन हो, इसके लिए चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. आईपीसी की धारा 188 के तहत पार्टी ऑर्गनाइज करने वालों और संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने कहा है कि होली कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाई जाएगी.

तमिलनाडु में 2084 नए केस, गोवा में भी पाबंदी

चुनावी राजय तमिलनाडु में शनिवार को 24 घंटे में 2,084 नए केए आए. इसी के साथ राज्य में कुल केसों की संख्या 8,77,279 हो गई है और अब तक 12,659 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल 12,157 केस एक्टि‍व हैं. पर्यटकों की पसंदीदा जगह गोवा में भी किसी भी तरह का त्योहार या समारोह मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

आ रही है एक और कोरोना वैक्सीन 

इस बीच एक राहत भरी खबर है कि देश को जल्द ही एक और कोरोना की वैक्सीन मिलने वाली है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना के टीके कोवोवैक्स का ट्रायल शुरू हो गया है. पूनावाला ने उम्मीद जताई कि इस वैक्सीन को इसी साल सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट पहले से ही भारत समेत कई देशों में कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. अब तक करीब 6 करोड़ (5.94) लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शनिवार को रात 8 बजे तक 13.83 लाख लोगों को वैक्सीन लगी गई. इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक ने वैक्सीन प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ फंड की बात कही है. 

पंजाब में 46 मौतें दर्ज की गई

पंजाब में आज 2,820 नए कोविड मामले सामने आए. 2,141 डिस्चार्ज किये गए जबकि 46 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कोरोना के कुल मामले 2,28,864 हैं. कुल रिकवरी 1,98,972 है, जबकि सक्रिय मामले 23,271 हैं. पंजाब में कोरोना से 6,621 लोगों की जान चुकी है. 

उत्तर प्रदेश में भी तेजी से फ़ैल रहा कोरोना

उत्तर प्रदेश में शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक नए कोरोना केस मिले. आज 1061 नए केस सामने, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 1032 थी. बता दें कि शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत भी हुई. 

(चेन्नई से प्रमोद, नागपुर से योगेश पांडे, समस्तीपुर से जहांगीर आलम और टिहरी से कृष्ण गोविंद के साथ कृष्णकांत)  

Advertisement
Advertisement