scorecardresearch
 

Corona: डॉक्टर गुलेरिया ने बताए 3 कारण, जिस वजह से WHO रिपोर्ट पर भरोसा नहीं कर सकते

कोरोना मौतों को लेकर जारी की गई WHO रिपोर्ट पर सवाल उठाए जा रहे हैं. AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी उन आंकड़ों को सही नहीं माना है.

Advertisement
X
AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया
AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने CSR रिपोर्ट पर जताया भरोसा
  • विश्व पटल पर आपत्ति दर्ज करवाएगा भारत

कोरोना मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जो रिपोर्ट जारी की है, उस पर विवाद खड़ा हो गया है. एक आपत्ति तो भारत ने ही दर्ज करवा दी है. साफ कर दिया गया है कि WHO द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. अब AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी इस ओर इशारा कर दिया है.

Advertisement

उनकी तरफ से तीन बड़े कारण बता दिए गए हैं जिस वजह से WHO की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वे कहते हैं कि भारत में जन्म-मृत्यु के आंकड़े दर्ज करने का व्यवस्थित तरीका है जिसमें कोविड के अलावा हर तरह की मौत के आंकड़े दर्ज होते हैं...जबकि इस आंकड़े इस्तेमाल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नहीं किया है.

दूसरे कारण को लेकर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा है कि WHO ने जो आंकड़े जमा किये हैं जो विश्वसनीय नहीं हैं...वो कहीं से भी उठा लिये गये हैं...अपुष्ट स्रोतों से, मीडिया रिपोर्ट्स से या किसी और स्रोत से जो अवैज्ञानिक तरीके से जमा किये गये...विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वहां से आंकड़े ले लिये जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

इसके अलावा डॉक्टर गुलेरिया ने कोरोना मौत के बाद परिवारों को दिए मुआवजे का मुद्दा भी उठाया है. उनकी नजरों में अगर इतने लोगों की मौत हुई होती तो उनके परिवार सरकार से आर्थिक सहायता जरूर मांगते. इस बारे में वे बताते हैं कि भारत ने कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारों को सरकार ने मुआवजे का प्रावधान किया है...अगर इतनी मौतें हुई होतीं तो वो रिकॉर्ड होता...जान गंवाने वाले परिवार के लोग मुआवजे के लिए आगे आते...इसलिए इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

Advertisement

इससे पहले नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने भी WHO के आंकड़ों को सही नहीं माना था. उन्होंने कहा था कि जब पहले से ही भारत के पास कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा मौजूद है, ऐसी स्थिति में उस मॉडल को तवज्जो नहीं दी जा सकती जहां पर सिर्फ अनुमान के मुताबिक आंकड़े जारी किए गए हों.

आजतक ब्यूरो

Corona News: पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना विस्फोट

Advertisement
Advertisement