scorecardresearch
 

दिल्ली: प्राइवेट लैब में कम होगी कोरोना टेस्ट की दर, केजरीवाल सरकार का आदेश

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में RTPCR टेस्ट रेट को कम करने का आदेश दिया गया है. सरकारी संस्थाओं में कोरोना टेस्ट फ्री में हो रहा है, लेकिन प्राइवेट संस्थानों में टेस्ट रेट में कमी से संक्रमण को कम किया जा सकता है.

Advertisement
X
कोरोना टेस्ट
कोरोना टेस्ट

दिल्ली कोरोना संक्रमण के हालात में थोड़ी राहत मिली है. 7 नवंबर के बाद पिछले 24 घंटे में राजधानी में सबसे कम 68 मौत दर्ज की गई. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 5 हजार से नीचे दर्ज हुआ है. दिल्ली में कुल कोरोना मामले साढ़े 5 लाख से ज्यादा हैं, इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब है.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में RTPCR टेस्ट रेट को कम करने का आदेश दिया गया है. सरकारी संस्थाओं में कोरोना टेस्ट फ्री में हो रहा है, लेकिन प्राइवेट संस्थानों में टेस्ट रेट में कमी से संक्रमण को कम किया जा सकता है.

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण फिलहाल स्थिर बना हुआ है. 24 घंटे में राज्य में करीब साढ़े 5 हजार मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 18 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है, इसमें से 91 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट जोन की वापसी हो गई है.

राजधानी भोपाल में 5 और इंदौर में 2 कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गए हैं. बैरिकेडिंग लगाकर इन इलाकों में आवाजाही रोक दी गई है, और जागरूकता के लिए पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं. भोपाल के कोलार कंटेनमेंट जोन में नए कोरोना मरीजों के करीब 25% मरीज़ सामने आए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement