scorecardresearch
 

दिल्ली: 'देश संकट में है, दारू लेने जा रहा हूं', वीकेंड कर्फ्यू में निकले लोगों ने बनाए ये बहाने

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने जहां वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, तो वहीं लोगों ने इस कर्फ्यू में घूमने के ऐसे बहाने बनाए हैं कि दिल्ली पुलिस के जवान भी चक्कर में पड़ गए हैं. 

Advertisement
X
वीकेंड कर्फ्यू पर दिल्ली में लोगों को पकड़ते पुलिस के जवान
वीकेंड कर्फ्यू पर दिल्ली में लोगों को पकड़ते पुलिस के जवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनभर लोगों को पकड़ती रही पुलिस 
  • कई जगह पुलिस से उलझते नजर आए लोग

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने जहां वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, तो वहीं लोगों ने इस कर्फ्यू में घूमने के ऐसे बहाने बनाए हैं कि दिल्ली पुलिस के जवान भी चक्कर में पड़ गए हैं. 

Advertisement

इस तरह के बना रहे बहाने...

'माता के पाठ में जा रहा हूं'
एक शख्स को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कहा कि नवरात्र चल रहे हैं. एक जगह माता का पाठ चल रहा है. इसलिए जा रहा हूं. दिल्ली पुलिस के जवानों ने पूछा कि क्या ये जरूरी सेवाओं में आता है, तो वो शख्स बहाने बनाते हुए कहने लगा कि अब कई दिनों से जाता हूं तो जा रहा हूं.


देश संकट में है...

वहीं एक शख्स ने तो हद ही कर दी. नियम तोड़ने वाले इस शख्स को पुलिस ने जामिया इलाके में पकड़ा, तो खुलेआम पुलिस के जवानों के सामने कहने लगा दारू लेने जा रहा था. देश संकट में है इसलिए क्या करें, दारू ले लें. सरकार का रेवन्यू बढ़ेगा. बाद में पुलिस के जवानों ने इसका 188 में चालान काटा और छोड़ दिया.

Advertisement

बता दें कि इसी तरह दिल्ली पुलिस ने आज दिनभर जगह-जगह कर्फ़्यू के नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ा और उनके चालान काटे. किसी ने बहाना बनाया सब्जी लेने जा रहा हूं,तो किसी ने कहा घर का आटा चावल लेने निकला हूं. तो कई तो ऐसे भी थे जो दबंगई पर उतारू हो गए. किसी ने कहा वो कस्टम का अधिकारी है.

तो किसी शख्स ने कहा कि मुझे क्यों पकड़ा बाकी लोगों को तो आप लोग जाने दे रहे हैं.हालात ये तब है जब पहले ही दिल्ली सरकार ने ऐलान कर दिया था कि बढ़ते कोरोना केस की वजह से दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जरूरी है कि लोग समझें कि ये कर्फ़्यू उनकी ही जान बचाने के लिए लगाया गया है और नियमों का पालन कर सकें.

वहीं दिल्ली पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक नियम तोड़ने वालों के ​जमकर चालान किए. पुलिस ने 2,432 चालन किए हैं. 363 एफआईआर दर्ज की, तो वहीं 164 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

 

Advertisement
Advertisement