कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. कोविड-19 की 8 महीने बाद गाजियाबाद में एंट्री हुई है. गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों की भी कोरोना की जांच होगी. स्वास्थ्य विभाग सैंपल कलेक्ट कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजेगा. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है. बीजेपी पार्षद का परिवार गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में रहता है. कोरोना के नए वैरिएंट की जांच के लिए उनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला है.
भारत में बुधवार को जेएन.1 कोविड संस्करण के 21 मामले सामने आए हैं. कोविड के बढ़ते केसों ने टेंशन बढ़ा दी है. बेंगलुरु में 64 साल के व्यक्ति की COVID-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है. वहीं राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. मेडिकल एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि बढ़ते केसों से डरने की बजाय ऐहतियात बरतें. जरूरी सावधानी बरतें.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि शहर में 64 साल के एक व्यक्ति की 5 दिन पहले कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई. यह पूछे जाने पर कि क्या मौत का कारण SARS CoV-2 वायरस का नया सबवैरिएंट JN.1 है, उन्होंने कहा कि यह अभी तक यह सामने नहीं आया है. मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति को अन्य गंभीर बीमारियां थीं, वह चामराजपेट का रहने वाला था. 15 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई.
गुंडू राव ने कहा कि यह अभी भी पता नहीं चल पाया है कि मरीज कोविड के सब वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित था या नहीं. बताया जा रहा है कि उसका हार्ट फेल हुआ था. उसे टीबी थी. साथ ही उसका हाई ब्लड प्रेशर, फेफड़ों की बीमारी और निमोनिया के साथ ही कोविड-19 भी था..
एजेंसी के मुताबिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा आयुक्त रणदीप डी ने बताया कि हाल ही में मामलों में वृद्धि के बाद यह पहली (कोविड से मौत) है. इस बीच राव ने कहा कि राज्य सरकार कोविड 19 संक्रमण की दर का पता लगाने के लिए कोविड की जांच बढ़ाएगी. अगले तीन दिनों में रोजाना 5,000 लोगों के सैंपल लिए जाने का टारगेट है.
कर्नाटक सरकार ने बीते दिन एक एडवाइजरी जारी कर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मांओं को बाहर जाने पर फेस मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा था.
वहीं, केरल और तमिलनाडु के बॉर्डर से लगे जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्याप्त परीक्षण और कोविड मामलों की समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. राव ने कहा कि कर्नाटक सबसे अधिक परीक्षण करने वाले राज्य के रूप में उभरा है. पिछले 24 घंटों में 1,000 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. केरल भी प्रतिदिन लगभग 1,000 परीक्षण कर रहा है.