scorecardresearch
 

Corona omicron: मुंबई में कोरोना केस 8000 के पार तो दिल्ली में 3 हजार, हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस की तीसरी लहर और इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है. इसको लेकर सरकारें काफी सतर्क हो गई हैं और कई तरह के प्रतिबंध लगना भी शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
corona virus
corona virus
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में कोरोना केस 8000 के पार
  • हरियाणा में स्कूल कॉलेज बंद

कोरोना वायरस की तीसरी लहर और इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है. देश में इसको लेकर सरकारें काफी सतर्क हो गई हैं और कई तरह के प्रतिबंध लगना भी शुरू हो गए हैं.

Advertisement

ऐसे में कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव ने महामारी अलर्ट जारी किए हैं.

मुंबई में कोरोना के 8000 से अधिक मामले

इधर, महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा है कि मुंबई के कोरोना मामलों में आज तेजी से विस्फोट हो रहा है. यहां 8000 से अधिक मामले आने की आशंका है और जल्द ही ये 10000 को पार कर जाएंगे. अगले कुछ दिनों में  गंभीर मामले होंगे और उन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होगी.

दिल्ली में कोरोना के 6360 एक्टिव केस

वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 6360 एक्टिव केस हैं. 3 दिन पहले 2291 एक्टिव केस थे. तीन दिन में तीन गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं. लेकिन 29 दिसंबर को कुल 262 बेड्स पर ही कोरोना मरीज़ भर्ती थे और 1 जनवरी को 247 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं. 

Advertisement

तीसरी लहर की चेतावनी

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में  तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है.

ओमिक्रॉन के कुल 1,525 केस

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामलों का पता चला है, जिनमें से 560 ठीक हो गए हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम 460 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले दर्ज किए गए.


 

Advertisement
Advertisement