scorecardresearch
 

Corona: देश में पिछले 24 घंटे में 16,764 नए मरीज मिले, कल से 27.4% केस ज्यादा

दिल्ली में शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए. यहां अब एक्टिव केस बढ़कर 4410 हो गए हैं. हालांकि, शुक्रवार को 467 मरीज ठीक हुए. अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह बढ़कर अब  2.44% हो गया है. 

Advertisement
X
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. -फाइल फोटो
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 24 घंटे में 220 लोगों की मौत भी हुई
  • देश में अब 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,764 नए केस मिले हैं जबकि इतने ही समय में 7,585 मरीज ठीक हुए जबकि कुल 220 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देश में मिले नए संक्रमितों की संख्या कल से 27.4 फीसदी ज्यादा है. वहीं. देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात की स्थिति चिंताजनक है.

Advertisement

दिल्ली में शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए. यहां अब एक्टिव केस बढ़कर 4410 हो गए हैं. हालांकि, शुक्रवार को 467 मरीज ठीक हुए. अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह बढ़कर अब  2.44% हो गया है. 

महाराष्ट्र में भी बढ़े केस

उधर, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां शुक्रवार को 8,067 मामले सामने आए. जबकि गुरुवार को 5600 से अधिक केस मिले थे. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई.  

एमपी में अब तक के सबसे ज्यादा 24 घंटे में 77 मामले सामने आए हैं, साथ ही ओमिक्रॉन के अब तक 9 केस हो चुके हैं. लेकिन इंदौर और भोपाल में रोजाना बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े डरा रहे हैं. बता दें कि ओमिक्रॉन के सभी 9 मामले इंदौर के हैं. वहां एक बार फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं. इंदौर में एक दिन में सबसे ज्यादा 43 केस मिले हैं. तो वहीं भोपाल में एक दिन में 16 नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

झारखंड में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. यहा शुक्रवार को कोरोना के कुल 753 नए केस मिले हैं जबकि राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2124 हो गई है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना के केस रांची में मिले हैं. यहां 327 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

गोवा में कोरोना के 212 नए केस मिले हैं. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.93 हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 97.47 फीसदी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है जबकि यहां 1046 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714 

24 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

देखते ही देखते ओमिक्रॉन वैरिएंट 24 राज्यों में पहुंच गया है. भारत में 31 दिसंबर की सुबह तक ओमिक्रॉन के 1270 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 374 लोग ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 450 केस महाराष्ट्र में मिले हैं. दिल्ली दूसरे नंबर पर है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320, केरल में 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा में 14, ओडिशा में 14, पश्चिम बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान में 2, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब की स्थिति पर नजर है क्योंकि यहां ओमिक्रॉन का अभी सिर्फ एक-एक ही मरीज है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement