दिल्ली में कोरोना के केसों में गुरुवार को बड़ा उछाल देखने को मिला. यहां 24 घंटे में 509 लोग पॉजिटिव पाए गए लेकिन पॉजिटिविटी रेट 26.54 फीसदी पहुंच गई. यह दर इसलिए डराने वाली है क्योंकि एक दिन पहले यह 15.64 फीसदी ही थी यानी पॉजिटिविटी रेट 24 घंटे के भीतर 10.9 फीसदी बढ़ गई. जानकारी के मुताबिक 1918 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी, जिसमें 509 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इस वायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. अभी दिल्ली में 1795 एक्टिव केस है.
एमसीडी अस्पतालों में नोडल ऑफिसर तैनात
वहीं एमसीडी भी कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारी कर ली है. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली में अभी कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि एमसीडी के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अभी 3011 बेड मौजूद हैं, इनमें से 1477 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. कोरोना संबंधी व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है. मेयर ने बताया कि कोरोना के अभी जो मरीज आए हैं, उनमें मामूली लक्षण देखने को मिले हैं. मरीज 3 से 4 दिनों में ठीक हो रहे हैं. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों से मेरी अपील है कि वे कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.
महाराष्ट्र में कोविड के केस घटे
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 569 लोग पॉजिटिव हो गए. हालांकि एक दिन पहले प्रदेश में 711 लोग पॉजिटिव हुए थे. राज्य में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 81,46,870 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,451 हो गई है. विभाग के मुताबिक पॉजिटिव लोगों की संख्या सबसे ज्यादा मुंबई में है. यहां पिछले 24 घंटों में 211 नए मामले और एक मौत दर्ज की गई वहीं दूसरी मौत पुणे में हुई. हालांकि महाराष्ट्र की कोरोनो वायरस मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.
देश में 24 घंटे में 4,435 नए केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.79 फीसदी पर पहुंच गई है.
अशोक गहलोत और वसुंधरा संक्रमित
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों ने ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. वहीं, वसुंधरा ने अपने ट्वीट में कहा कि वह पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं.