देशभर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,828 नए केस आए हैं. बीते 24 घंटों में 14 लोगों की की मौत हुई हैं. आज एक्टिव केस में 779 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 17,087 हो गई है. आज सामने आए केस कल के मुकाबले 5.3% ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटों में 2,035 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.
देशभर में अब तक 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. वहीं, अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है. देश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 हो चुकी है.
देशभर में टॉप 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. केरल में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. रविवार को केरल 879 नए मामले के साथ टॉप पर रहा. इसके बाद 529 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा.
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामलों में 442 केस के साथ तीसरने नंबर पर रही. हरियाणा में 227 केस आए और राज्य चौथे नंबर पर रहा. वहीं, कर्नाटक में 196 केस आए और राज्य पांचवे नंबर पर रहा. 80.38 फीसदी मामले इन पांच राज्यों में ही सामने आए हैं. अकेले केरल में ही 31.08 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 13 लाख 81 हजार 764 वैक्सीन डोज लगाए गए हैं. देशभर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 1 अरब 93 करोड़ 28 लाख 44 हजार 77 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 74 हजार 309 टेस्ट किए गए.