scorecardresearch
 

Corona In India: कल के मुकाबले आज ढाई गुना ज्यादा मौतें, 24 घंटे में 2226 केस

Corona In India: पिछले 25 घंटे में आए कोरोना के नए मामले तो कल के मुकाबले कम हैं, लेकिन मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 65 लोगों की मौत हुई है, जो कल से ढाई गुना ज्यादा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टिव केस 14 हजार 955 हो गए
  • कल संक्रमण के 2,323 मामले आए थे

Corona In India: देश में रविवार को कोरोना के 2,226 नए केस दर्ज किए गए. संक्रमण के चलते 65 लोगों की मौत हो गई है, जो कल के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है. वहीं, एक्टिव केस 14 हजार 955 हो गए. अगर कल के आंकड़ों पर गौर करें तो कल संक्रमण के 2,323 मामले आए थे. वहीं, 25 लोगों की मौत हुई थी. यानी आज 97 केस कम दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 31लाख 36 हजार 371 केस आ चुके हैं. अब तक 5 लाख 24 हजार 413 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

शनिवार के आंकड़ों को देखें तो केरल 556 नए मामलों के साथ टॉप पर था. वहीं, 530 नए केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर था. महाराष्ट्र में 311 मामले आए थे, और राज्य तीसरे नंबर पर था. वहीं, 262 केस के साथ हरियाणा चौथे नंबर पर था. उत्तर प्रदेश में कल 146 केस दर्ज किए गए थे और राज्य पांचवे नंबर पर था. इन पांच राज्यों में ही 77.7 फीसदी मामले दर्ज किए गए थे. इसमें से 23.93 सिर्फ केरल के थे.  

2 अरब वैक्सीनेशन में 7 करोड़ की कमी

शनिवार को भारत में 98.75 फीसदी रिकवरी दर दर्ज की गई थी. कल 2,346 मरीज रिकवर हुए थे. कल देश में 15 लाख 32 हजार 383 कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए थे. इसके साथ ही देश में अब तक लगाई गई कुल कोरोना वैक्सीन की संख्या 1 अरब 92 करोड़ 12 लाख 96 हजार 720 हो गई थी.

Advertisement

कोरोना के नए सब-वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि हाल ही में भारत में ओमिक्रॉन के BA.4 सब वैरिएंट की पुष्टि हुई थी. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद से इसकी सूचना मिली. जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद आया था. संक्रमित का नमूना 9 मई को कलेक्ट किया गया था.

Advertisement
Advertisement