Corona in India: कोरोना वायरस ने पिछले चार हफ्तों से जो चिंता बढ़ाई हुई थी, अब उसमें कुछ राहत के संकेत मिल रहे हैं. दिल्ली-NCR समेत बाकी इलाकों में भी कोविड के नए मामले और मौत का आंकड़ा कम होता दिख रहा है. कल खत्म हुए हफ्ते की बात करें तो दिल्ली-NCR में कोरोना केसों में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
देश की बात करें तो 9-15 मई के बीच कुल 18,500 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे पिछले सात दिनों में 23 हजार कोविड केस देखने को मिले थे.
दिल्ली में भी घट रहे कोविड केस
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 613 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई. फिलहाल दिल्ली में 3,762 कोविड एक्टिव केस हैं और संक्रमण दर 4.97% है. देखा जाए तो 9-15 मई के बीच कोविड केसों में 37 फीसदी की कमी आई है.
यह भी पढ़ें - Corona cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस, कल की तुलना में 11.5% कम
NCR में भी कोविड केस कम हो रहे हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश, जिसमें NCR का ज्यादातर हिस्सा आता है वहां कोविड केस घट रहे हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां साप्ताहिक केसों में पिछले सप्ताह के मुकाबले 28 फीसदी और यूपी में 23 फीसदी की कमी देखी गई है.
कोरोना के कितने एक्टिव केस बचे हैं?
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,202 मरीज सामने आए हैं. यह नंबर कल के मुकाबले 11.5 फीसदी कम है. भारत में फिलहाल कोरोना के 17,317 एक्टिव मरीज हैं.
राहत की बात यह है कि कोविड अब उतना जानलेवा भी नहीं है. बीते 24 घंटे में 27 लोगों की कोविड की वजह से जान गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना की वजह 5 लाख से ज्यादा (5,24,241) लोगों की जान जा चुकी है.