देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. जैसी पिछले साल पीक पर था वैसे ही हालत की ओर देश बढ़ता दिख रहा है. कोरोना के आंकड़े खुद ये गवाही दे रहे हैं. बीते दो दिनों से कोरोना के 62 हजार से अधिक केस आ रहे थे लेकिन बीते चौबीस घंटे में सोमवार को कोरोना मामलों में भारी वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 68 हजार, 20 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना के कारण 291 नागरिकों की जान भी चली गई. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,20,39,644 पहुंच गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के देशभर में चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत अब तक 6,05,30,435 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
सबसे अधिक चौकाने वाली बात ये है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों में से 80 प्रतिशत एक्टिव कोरोना मरीज इस समय केवल 5 राज्यों से ही आते हैं. ये पांच राज्य- छत्तीसगढ़, पंजाब, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र हैं. मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य में देश के सवार्धिक कोरोना मामले आ रहे हैं. वर्तमान में केवल इन्हीं राज्यों से देश के करीब 84.5% कोरोना मामले आ रहे हैं.
अगर, महाराष्ट्र की बात करें तो देश के आधे से भी अधिक कोरोना मामले अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. 28 मार्च के दिन महाराष्ट्र में 40,414 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना के कारण अकेले महाराष्ट्र में 108 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में इस समय करीब 15,56,476 लोग होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 15,852 लोग सांस्थानिक रूप से क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में इस समय 3,25,901 सक्रिय कोरोना मामले हैं.
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश का इंदौर भी इस समय कोरोना के प्रकोप की चपेट में आते हुए दिखाई दे रहा है. बीते चौबीस घंटे के अंदर अकेले इंदौर में ही 609 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. इंदौर में 28 मार्च के दिन कुल 3620 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें से कुल 609 कोरोना पॉजिटिव मामले निकल आए जो अपने आप में बड़ी संख्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में देश भर में 32,231 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 5,21,808 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना के कारण देश भर में अब तक कुल 1,61,843 मौत हो चुकी हैं. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकारें कोरोना की टेस्टिंग में कोई ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती हैं. वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्ट भी बढ़ाए जा रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि 28 मार्च के दिन तक देश में 24,18,64,161 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. बीते चौबीस घंटे के अंदर ही 9,13,319 टेस्ट लिए जा चुके हैं.