देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 10,112 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 67,806 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की कुल संख्या 9,833 दर्ज की गई है. हालांकि शनिवार को कोविड के 12,193 केस दर्ज किए गए थे.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शनिवार को 1,515 कोविड केस मिले थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 26.46 फीसदी हो गई है. 6 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना का कहर देखने को मिला था, जब संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस दिन 9,111 नए केस सामने आए थे. सोमवार को कोरोना से गुजरात में 6, यूपी में 4, दिल्ली-राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित की मौत हुई थी.
वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 850 नए मरीज मिले थे. जबकि 4 मरीजों की मौत हुई थी. सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है.
क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्ट?
मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि देश में कोरोना के मामलों की उछाल की वजह ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है. हालांकि, अब इस सब-वैरिएंट में म्यूटेशन हो गया है और एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 बना लिया है.
कोरोना के वैरिएंट पर नजर रखने वाले कंसोर्शियम INSACOG ने बताया कि देशभर में अब तक XBB.1.16.1 के 436 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा समेत 18 राज्यों में सामने आए हैं.
XBB.1.16 वैरिएंट इस साल जनवरी में सामने आया था जब दो सैम्पल में इसकी पुष्टि हुई थी. INSACOG के मुताबिक, 24 राज्यों में XBB.1.16 वैरिएंट के 2,735 मामले सामने आ चुके हैं.
क्या है XBB.1.16.1?
हर वायरस म्यूटेट होता है. म्यूटेशन के कारण ही इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते हैं. अभी भारत में कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. XBB.1.16.1 सब-वैरिएंट XBB.1.16 का ही म्यूटेटेड वर्जन है.