scorecardresearch
 

डेडली सितंबर: भारत में एक महीने में आए कोरोना के 41 फीसदी केस, 33 फीसदी मौतें

अब तक 63 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 98 हजार 628 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात है कि अकेले सितंबर में 33 हजार से अधिक मौत हुई.

Advertisement
X
देश में 63 लाख से अधिक कंफर्म केस (फोटो-PTI)
देश में 63 लाख से अधिक कंफर्म केस (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 63 लाख के पार
  • अब तक 98 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
  • अकेले सितंबर में 33 हजार से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 63 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 98 हजार 628 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात है कि अकेले सितंबर में 33 हजार से अधिक मौत हुई. यानी करीब 33 फीसदी लोगों ने सितंबर में अपनी जान गंवा दी.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार यानी 30 सितंबर को 1173 लोगों की मौत हुई थी. सितंबर में कुल मरने वालों का आंकड़ा 33 हजार 255 हो गया है, जबकि अगस्त में 28 हजार 859 लोगों ने जान गंवाई थी. जुलाई में तो आंकड़ा 19 हजार 122 था. वहीं, जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों की मौत हुई थी.

बुधवार को देश में 86 हजार 768 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों का आंकड़ा 63 लाख को पार कर गया है. अकेले सितंबर में 41 फीसदी केस सामने आए हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, सितंबर में 26 लाख 24 हजार 179 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अगस्त में 19 लाख 87 हजार 705 लोग संक्रमित हुए थे.

देश में बुधवार तक एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 47 हजार 41 है, जो मंगलवार को 9 लाख 46 हजार 477 थी. स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी की दर 83.53 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 फीसदी हो गई है. 

Advertisement

महाराष्ट्र कुल 13,84,446 मामलों के साथ सबसे अधिक खराब स्थिति वाला राज्य है, इसमें 36,662 मौतें भी शामिल हैं.  इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है.

 

Advertisement
Advertisement