देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के पार पहुंच गया है, लेकिन एक अच्छी खबर है. अब तक 85 फीसदी से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, अब तक 57 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के हजारों नए केस सामने आने के बाद भी एक्टिव मामलों में कमी आई है.
देश में अब तक 57 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं, जबकि 9 लाख से अधिक एक्टिव केस है. 18 राज्य ऐसे हैं, जहां पर रिकवरी रेट नेशनल एवरेज से भी बेहतर है. बिहार में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है. रिकवरी रेट की बढ़ोतरी के पीछे तेजी से हो रहे टेस्ट को वजह बताई जा रही है.
पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 986 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 83 फीसदी आंकड़ा अकेले 10 राज्यों का है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 370 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में मौत का आंकड़ा 91, दिल्ली में 39 और आंध्र प्रदेश में 33 है. इन प्रदेशों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
अगर बात की जाए एक्टिव केस की तो इस लिस्ट में भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 47 हजार के पार है. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है, जहां एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 15 हजार से अधिक है. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है.
इसके अलावा असम में 33 हजार, छत्तीसगढ़ में 27 हजार, दिल्ली में 22 हजार, तमिलनाडु में 45 हजार, तेलंगाना में 26 हजार, उत्तर प्रदेश में 44 हजार और पश्चिम बंगाल में 27 हजार से अधिक एक्टिव केस है.