देश में कोरोना के मामले फिर कम होने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से आंकड़ा 30 हजार से कम दर्ज किया जा रहा है. सभी राज्यों में मामले नीचे जा रहे हैं. लेकिन केरल में स्थिति अभी भी चिंता बढ़ा रही है. मामले पहले की तुलना में कम दिख रहे हैं, लेकिन दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं.
केरल में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 16,671 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 120 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अभी के लिए राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं. अब क्योंकि स्थिति पहले के मुकाबले थोड़ी बेहतर है, ऐसे में राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियों से लोगों को मुक्त करना भी शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में अब केरल में रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया जा सकता है.लेकिन वहां काम कर रहे स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी है. वहीं रेस्टोरेंट में एसी चलाने पर भी रोक रहेगी और खिड़की-दरवाजे खोलकर रखने होंगे. अभी के लिए राज्य में पचास प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ रेस्टोरेंट को खोला जा सकता है. इसके अलावा इनडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है. यहां भी वैक्सीन की दोनों डोज का लगा होना अनिवार्य रहेगा.
आंकड़े बताते हैं कि केरल में 91.62 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार लोगों पर और ज्यादा पाबंदियां लगाने पर विचार नहीं कर रही है.
राजस्थान में सुधरते हालात
वैसे केरल में अगर स्थिति सुधर रही है तो वहीं राजस्थान में इसे पूरी तरह नियंत्रण में बताया जा रहा है. राजस्थान के 29 जिले ऐसे हैं, जहां पर अब कोरोना के जीरो मामले रह गए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में भी किसी ने अपनी जान नहीं गंवाई है और मात्र 7 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 88 रह गई है.
महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण में
अब एक समय कोरोना का एपीसेंटर रहा महाराष्ट्र भी राहत की सांस ले रहा है. वहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,276 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 58 रोगियों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में कोविड की सुधरती स्थिति को देखते हुए अब धार्मिक स्थल और स्कूल खोलने की तैयारी कर ली गई है. 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिरों को खोल दिया जाएगा.
यूपी-दिल्ली के लिए राहत
यूपी में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. 30 जिले ऐसे हैं जो अब कोरोना मुक्त बताए जा रहे हैं. सक्रिय मरीज भी मात्र 177 रह गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की स्थिति काफी बेहतर दिखाई दे रही है. लगातार आठवें दिन किसी ने भी अपनी जान नहीं गंवाई है, वहीं मामले भी सिर्फ 27 सामने आए हैं.